sipat NTPC

हाजी बाबा सैय्यद ताहिर अली शाह खम्हरियां का महिना उर्स 10 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा ? Khabar 36 Garh is news sipat NTPC bilaspur

सैय्यद ताहिर अली शाह खम्हरियां का महिना उर्स 10 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा



ख़बर 36 गढ़ सीपत न्यूज़: सैय्यद इंसान अली शाह लुतरा शरीफ़ के नाना जान हज़रत सैय्यद ताहिर अली शाह र,अ ( हाजी बाबा) खम्हरियां लुतरा शरीफ़ दरगाह में उर्दू चांद के 15 तारीख 10 अगस्त दिन रविवार को महिना उर्स शान ए शौकत से मनाया जाएगा साथ ही उर्स में आए हुए जायरिनों के लिए शुद्ध शाकाहारी लंगर (भोजन) का इंतेजाम दरगाह कमेटी द्वारा किया गया है हाजी बाबा के चाहने वालों की भीड़ महिने उर्स में रहते हैं उर्दू महीने के हर 15 तारीख को महिना उर्स मनाया जाता है

Back to top button
error: Content is protected !!