sipat NTPC

सीपत पुलिस ने मारपीट, आर्म्स एक्ट,आबकारी के मामलों में फरार वारंटियों के धरपकड़ निरंतर जारी ? Khabar 36 Garh news sipat ntpc is bilaspur

सीपत पुलिस की कार्यवाही 12 अभियुक्त गिरफ्तारी वारण्ट माननीय न्यायालय में किया पेश जेल दाखिल

दिनेश कुमार धनवार उम्र 27 साल निवासी निरतू

भीमा उर्फ सुंदर लाल उम्र 26 साल निवासी खम्हरिया

उमेश शिकारी उम्र 28 साल निवासी मटियारी

अमित यादव उम्र 19 साल निवासी फरहदा

करन सूर्यवंशी उम्र 21 साल निवासी कुकदा

सुनील सोनझरी उम्र 19 साल निवासी खम्हरिया

सुभाष श्रीवास उम्र 24 साल निवासी सेलर

हेमंत पटेल उम्र 42 साल निवासी कौडिया

रामदास वैष्णव उम्र 60 साल निवासी कुली

अरूण सूर्यवंशी उम्र 28 साल निवासी कुकदा

विक्रम सूर्यवंशी उम्र 19 साल निवासी कुकदा

बलराम बंजारे उम्र 29 साल निवासी खैरवारपारा पोंडी बिलासपुर

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत जिले में चलाये जा रहे आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर के आदेश से सीपत पुलिस टीम के द्वारा 2 दिवस विशेष अभियान चलाकर माननीय न्यायालय से प्राप्त चोरी एक्सीडेंट मारपीट आर्म्स एक्ट आबकारी एक्ट में कई दिनों से फरार उक्त अभियुक्त गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़कर विभिन्न न्यायालयों में पेश तामिल किया गया है जेल दाखिल किया गया सीपत पुलिस द्वारा वारंटीयों का धरपकड़ निरंतर जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी सहायक उप निरीक्षक भारत सिंह मरकाम प्रधान आरक्षक परमेश्वर सिंह सुबंध सिदार आरक्षक प्रकाश जगत का विशेष योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!