छत्तीसगढ़ 2023 चुनाव में मितानिनों से किया वादा अब मिला धोखा, दिल्ली की सच एन. जी.ओ.को दिया ठेका ? Khabar 36 Garh is news bilaspur

मितानिन प्रशिक्षक,हेल्प डेस्क फेसिलेटर, और ब्लाक कोआर्डिनेटर 7 अगस्त से तूता नवा रायपुर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत – छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ एवं प्रशिक्षक कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के आव्हान पर प्रदेश के मितानिन ,मितानिन प्रशिक्षक,हेल्प डेस्क फेसिलेटर, और ब्लाक कोआर्डिनेटर 7 अगस्त से तूता नवा रायपुर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनाव 2023 मे मोदी जी गारंटी जिसमें मितानिन कार्यक्रम में कार्यरत मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक,हेल्प डेस्क फेसिलेटर, एवं ब्लाक कोआर्डिनेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविलियन किया जावेगा व वेतन क्षतिपूर्ति राशि में 50 प्रतिशत की बढोतरी किया जावेगा परंतु शासन के द्वारा मितानिन कार्यक्रम को दिल्ली की सच एन.जी.ओ.को सौंप दिया गया जिस पर मितानिनों के द्वारा अपने आप मे ठगा व धोखा दिया गया लग रहा है इसी कडी मे कोटा, तखतपुर, बिल्हा और मस्तुरी की मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक,हेल्प डेस्क फेसिलेटर एवं ब्लाक कोआर्डिनेटर चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करने के लिए तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिला बिलासपुर में दिनांक 19/08/2025 दिन मंगलवार को 12 बजे अरपा रिव्हर व्यू से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक सिम्स मेडिकल कालेज, होते हुए ,प्रेस क्लब, संतोष भुवन, कंपनी गार्डन, पंडित देवकीनंदन चौक होते हुए मेन पोस्ट आफिस ,कोनहरे गार्डन, नेहरु चौक कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाल कर श्रीमान कलेक्टर महोदय जी को माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी छ.ग.शासन के नाम तीन सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन सौंपा जावेगा जिसमें जिला के मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक,हेल्प डेस्क फेसिलेटर एवं ब्लाक कोआर्डिनेटर रैली में शामिल होंगे

