bilaspur

ताजदारे मदीना कॉन्फ्रेंस के बैनर तले एक रोज़ा अजीमुस्शान तक़रीर का आयोजन 26 मंगलवार, समय 9:00 बजे होगा, जिसमे मेहमाने खूसूसी हज़रत ” हज़रत अल्लामा व मौलाना मुफ़्ती “हम्माद रज़ा साहब मुरादाबादी” ज़लवा अफ़रोज़ होंगे ? Khabar 36 Garh is news bilaspur

मेहमाने खूसूसी हज़रत ” हज़रत अल्लामा व मौलाना मुफ़्ती “हम्माद रज़ा साहब मुरादाबादी” ज़लवा अफ़रोज़ होंगे

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: हर साल की तरह इस साल भी ताजदारे मदीना कॉन्फ्रेंस के बैनर तले एक रोज़ा अजीमुस्शान तक़रीर का आयोजन रमजानी बाबा दरगाह रोड नूरानी मस्जिद के पास तालापारा मे किया गया है,जो कि 26/08/2025/दिन मंगलवार, समय बाद नमाज़े ईशा 9:00 बजे होगा,जिसमे मेहमाने खूसूसी हज़रत “मुकर्रीरे खूसूसी खतीबे दौरा कसीहुल लिसान मज़हरुल मशायक” हज़रत अल्लामा व मौलाना मुफ़्ती “हम्माद रज़ा साहब मुरादाबादी” ज़लवा अफ़रोज़ होंगे,
आपको बताते चले के ताज़दारे मदीना कॉन्फ्रेंस के ज़ेरे साये अक्सर दीन की खिदमत कों अंजाम दिया जाता है जिसमे गरीब बच्चो की तरबियत के सामान, बेटियों की इज्तमाई निकाह, इज़तेमाई सुन्नत शिविर,जररूतमंदो कों राशन, बीमार अफरादो की इलाज़ मे मदद, साथ ही साथ हर माह फ़ातिहा लंगर नियाज़ का भी इंतज़ाम ताज़दारे मदीना कॉन्फ्रेंस की जानिब से किया जाता है,ताज़दारे मदीना कांफ्रेंस के अध्यक्ष सैय्यद शबाब अली ने बताया, की इस अज़ीममुस्शान कॉन्फ्रेंस मे जिले व छत्तीसगढ़ के आलीम व उलमा मशायख रौनके ज़लवा अफ़रोज़ होंगे, जिससे आवामे खल्क कों दीन की ज्यादा से ज्यादा मालुमत हासिल होगी, बिलासपुर के आलिमो दीन से भी आवाम कों बेहतरीन बाते दीन की सुनने का मौका मिलेगा,
लेहाज़ा ताज़दारे मदीना कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सैय्यद शबाब अली ने ज्यादा से ज्यादा कौम के लोगों से गुज़ारिश की है, इस प्रोग्राम मे अपनी बेदारी का सबूत देते हुऐ, अल्लाह की राह मे अपना कीमती वक़्त देकर अपनी दीन व आखिरत कों संवारे, और हज़रत की बेहतरीन खिताबत से अपनी जिंदगी संवारे, इस एक रोज़ा अज़ीमुस्शान कॉन्फ्रेंस मे बाहर से आने वाले आवाम के लिये खाने व आराम करने का भी इंतज़ाम किया गया है, साथ ही  माँ और बहनो के लिये ख़ास परदे का भी ऐहतमाम किया गया,लेहाज़ा ज्यादा से ज्यादा इस कॉन्फ्रेंस मे शिर्कत फरमाकर अपनी दीन व आख़िरत और दुनिया कों सवारने का मौका हाथ से बिल्कुल भी ना जाने दे, यह सारी जानकारी ताज़दारे मदीना कॉन्फ्रेंस के जानिब से अध्यक्ष. सैय्यद शबाब अली ने दी

Back to top button
error: Content is protected !!