खेल खेल में करंट की चपेट में आदित्य की मौत, बेटे को बचाने पिता बुरी तरह झुलसे ? Khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur



सीपत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भटके परिजन

ग्राम पंचायत पंधी में 11 केवी तार ने ली 13 वर्षीय आदित्य की जान , पिता घायल
Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत । सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंधी में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। खेलते-खेलते 11 केवी तार की चपेट में आने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बेटे को बचाने दौड़े पिता भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद गांव और परिवार में मातम छा गया। सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक आदित्य सूर्यवंशी (उम्र 13 वर्ष) पिता संजय सूर्यवंशी ग्राम पंधी में संजय मिश्रा के बाड़े की बाउंड्रीवॉल पर खेल रहा था। इसी दौरान खेलते-खेलते वह पास से गुजर रही 11 केवी बिजली तार की चपेट में आ गया। आदित्य का छोटा भाई अंश सूर्यवंशी पास ही मौजूद था और उसने पूरी घटना को देखा। करंट लगने से आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे को छटपटाते देख पिता संजय सूर्यवंशी दौड़े और बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे भी बिजली करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराया। मामले की जांच जारी है

सीपत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भटके परिजन
हादसे में घायल संजय सूर्यवंशी को परिजन तत्काल दोपहर 3 बजे सीपत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां इलाज शुरू होने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया। पीडि़त परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि सीपत पीएससी इमरजेंसी के लिए भरोसेमंद नहीं है, ऐसे हालात में बिलासपुर अस्पताल ले जाना ही सुरक्षित विकल्प है। गांव में हुई इस दर्दनाक घटना से माहौल गमगीन है। जहां एक ओर मासूम की मौत ने परिवार को तोड़ दिया, वहीं घायल पिता की हालत भी चिंता का विषय बनी हुई है।

