bilaspur

कृषि विभाग द्वारा मस्तूरी , बिल्हा,तखतपुर,कोंटा के 23 उर्वरक प्रतिष्ठानो में औचक निरीक्षण,कालाबाजारी, जमाखोरी रोकने तथा गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध हो सके ? Khabar 36 Garh is news bilaspur

113 बोरी यूरिया खाद को जब्त की कार्यवाही की गई जिसे निर्धारित दर पर कृषकों को वितरित किया जायेगा तथा लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की जायेगी -गुप्ता ट्रेडर्स बिल्हा को निर्धारित प्रारूप में बिल जारी नहीं करने के कारण नोटिस जारी किया गया


Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर:- कृषकों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरक विक्रय एवं कालाबाजारी, जमाखोरी रोकने तथा गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध हो सके के उद्देश्य से तथा विकय लाईसेंस के शतों के अनुरूप रिकार्ड संधारण व PoS मशीन से उर्वरक विकय सुनिश्चित कराये जाने हेतु निरीक्षण दल एवं विकासखण्ड स्तरीय निरिक्षकों द्वारा पंजीकृत कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठान में लगातार निरीक्षण / छापेमारी किया जा रहा है इसी कम में दिनांक 31.08.2025 को कलेक्टर महोदय बिलासपुर के निर्देश एवं उप संचालक कृषि बिलासपुर के मार्गदर्शन में बिलासपुर जिला अंतर्गत सभी विकासखंडों में दल बनाकर निजी पंजीकृत उर्वरक विक्रय केन्द्रों में औचक निरीक्षण कर अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही किया गया ।

विकासखंड-बिल्हा अंतर्गत रात्रे कृषि केन्द्र बिल्हा, कान्हा एग्रो बिल्हा, गुप्ता ट्रेडर्स बिल्हा, किसान मितान बिल्हा, गिरधर कृषि केन्द्र चकरभाठा, कृषि सेवा केन्द्र चकरभाठा, एवं जय माता दी खाद भंडार चकरभाठा, जिसमे रात्रे कृषि केन्द्र बिल्हा के यहां बिना पॉश मशीन के यूरिया खाद का विक्रय साथ ही उपलब्ध यूरिया खाद का स्कंध पंजी में संधारण नहीं किये जाने, स्कंध एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करने, निर्धारित प्रारूप में बिल जारी नहीं करने के कारण स्पष्टीकरण जारी करते हुए उपलब्ध 113 बोरी यूरिया खाद को जब्त की कार्यवाही की गई जिसे निर्धारित दर पर कृषकों को वितरित किया जायेगा तथा लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की जायेगी। गुप्ता ट्रेडर्स बिल्हा को निर्धारित प्रारूप में बिल जारी नहीं करने के कारण नोटिस जारी किया गया। कृषि सेवा केन्द्र चकरभाठा को स्कंध एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करने, निर्धारित प्रारूप में स्कंध पंजी संधारण नहीं करने, PoS मशीन में दर्शित स्कंध एवं भौतिक स्कंध में अंतर होने के कारण स्पष्टीकरण जारी किया गया। जय माता दी खाद भंडार चकरभाठा को POS मशीन में दर्शित स्कंध एवं भौतिक स्कंध में अंतर होने तथा नियमित प्रतिवेदन नहीं भेजने के कारण स्पष्टीकरण जारी किया गया।



विकासखंड-तखतपुर में बसंत खाद भंडार तखतपुर, राधेकृष्ण सेवा केन्द्र बेलसरी, अंसारी खाद भंडार तखतपुर, किसान सेवा केन्द्र तखतपुर, एवं बजरंग खाद भंडार तखतपुर। उक्त कृषि केन्द्रों में यूरिया खाद का स्कंध नहीं पाया गया।

विकासखंड मस्तूरी में धर्मेश कुमार राठौर कौड़िया, अशोक कुमार राठौर कौड़िया, गुरूनानक जनरल स्टोर मस्तूरी, शिव ट्रेडर्स मस्तूरी, रूद्र कृषि केन्द्र गतौरा, शुभम कृषि केन्द्र गतौरा, आदर्श ट्रेडर्स गतौरा, एवं राठौर खाद भंडार गतौरा। रूद्र कृषि केन्द्र गतौरा को POSमशीन में दर्शित स्कंध एवं भौतिक स्कंध में अंतर होने के कारण स्पष्टीकरण जारी किया गया। अन्य किसी भी केन्द्र में यूरिया खाद का स्कंध नहीं पाया गया।



विकासखंड-कोटा में समृद्धि कृषि केन्द्र सीस, रश्मि कृषि सेवा केन्द्र सीस, राणीसती कृषि केन्द्र कोटा। रश्मि कृषि सेवा केन्द्र में 24.48 यूरिया खाद आर्डडी पर दर्शित हो रहा है परन्तु भौतिक रूप में उपलब्ध नहीं है पॉस मशीन खराब है जिसे तत्काल बदलने एवं नियमानुसार स्टॉक नील करने का आदेश दिया गया।

उक्त सभी उर्वरक विक्रय केन्द्रों को नियमानुसार व्यवसाय करने हेतु कड़ी चेतावनी दी गई, साथ ही कृषि केन्द्रो को स्पष्टीकरण तामिल हेतु सात दिवस के भीतर पालन प्रतिवेदन / जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया, समय सीमा के अदर संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं किये जाने पर अनुज्ञप्ति निलंबन / निरस्तीकरण की कार्यवाही की जावेगी ।

बिलासपुर जिले के डबल लॉक सेन्टरों में 245 मे. टन यूरिया खाद का भंडारण हुआ है. समितियों के माग अनुसार नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर द्वारा समितियों में भंडारण की कार्यवाही किया जा रहा है।

निरीक्षण दल में श्री पी.डी. हथेश्वर, उप संचालक कृषि, श्री अनिल कुमार शुक्ला सहायक संचालक कृषि, श्री उमेश कश्यप, ग्रा.कृ.वि.अ. श्री राहुल तिवारी, कार्यालयीन एवं विकासखण्ड बिल्हा से श्री अजय सिंह, कृ.वि. अ./ उर्वरक निरीक्षक बिल्हा, श्री कुंज बिहारी, ग्रा.कृ.वि.अधि. श्री वंश द्विवेदी, ग्रा.कृ.वि.अधि., विकासखंड तखतपुर से श्री आर.एल. पैकरा एवं श्रीमती शिल्पा श्रीवास्तव कृ.वि.अ.. / उर्वरक निरीक्षक, विकासखंड मस्तूरी से श्री ए.के.आहिरे, श्री के. पी. मार्को, श्रीमती अनामिका वर्मा, कृ.वि.अ.. / उर्वरक निरीक्षक, विकासखंड-कोटा से श्री पीके अनंत एवं श्री दिलीप रात्रे, उपस्थित रहें।टट

Back to top button
error: Content is protected !!