sipat NTPC

कौडिया के पूर्व सरपंच पर हमला व घर में जाकर आगजनी का मामला में रहा आरोपी दो साल से था फरार हुआ गिरफ्तार ? Khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur

गुण्डा बदमाश राजकुमार केवट के विरूद्ध तीन स्थाई वारंट एवं एक अन्य प्रकरण है लंबित




Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur         
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत :  बिलासपुर जिला के पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वारा चलाए जा रहे गुंडा बदमाश की चेकिंग शनिवार रविवार को करने के आदेशानुसार थाना सीपत द्वारा भी शनिवार को गुंडा बदमाशों की चेकिंग के दौरान थाना सीपत का गुंडा बदमाश राजकुमार केवट को  मुखबिर की सूचना पर उसके घर में जाकर दबिश दिया गया जिसे गिरफ्तार किया गया जो विगत दो वर्षों से घटना कर फरार था आरोपी राजकुमार केवट द्वारा आज से 2 वर्ष पूर्व ग्राम कौड़िया के पूर्व सरपंच धर्मेंद्र श्रीवास्तव के घर घुसकर गाली गलौज जान से मारने की धमकी और घर में आगजनी करने का गंभीर मामला  एवं बजरंग राठौर ग्राम कौड़िया को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर तोड़फोड़ करने के अलावा अन्य और 2 मामले में अपराध पंजीबद्ध था जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय में तीन स्थायी वारंट जारी किया गया था थाना सीपत द्वारा आरोपी की लगातार पता साजी किया जा रहा था, जिसे आज दिनांक 31.08.2025 को घर आने की सूचना पर घेराबंदी कर पकडा गया है, आरोपी थाने का गुण्डा बदमाश है, आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!