सहाकरी समिति सोंठी; रात्रि में कम्प्युटर, मानिटर, इनवईटर, बैट्री,चोरी करने वाले आरोपियो को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार ? Khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur



आरोपियो को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर पर जेल

गिरफ्तार आरोपी-
1.चंदन उर्फ भोलू उर्फ बिसनथिया दास मानिकपुरी पिता बिसाहू दास उम्र 32 साल निवासी सोंठी थाना सीपत जिला बिलासपुर
2.किशन उर्फ रामू ठाकूर पिता दादूराम ठाकूर उम्र 28 साल निवासी सोंठी डीहपारा, थाना सीपत जिला बिलासपुर
बरामद संपत्ति – एक नग कम्प्युटर, मानीटर, सीपयू, 2 नग इनवईटर, एक नग बैट्री, जुमला कीमती 80,000 रूपये
Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत:- प्रहलाद दास वैष्णव ग्राम सोंठी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सोंठी के सेवा सहाकरी समिति मर्यादित का खिडकी को तोडकर अंदर घुसकर सेवा सहकारी सतिमि में रखा गया एक नग कम्प्युटर, मानीटर, सीपयू, 2 नग इनवईटर, एक नग बैट्री, जुमला कीमती 80,000 रूपये को चोरी कर ले गया सूचना पर थाना सीपत में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया जिस पर अज्ञात आरोपी को तत्काल धर पकड करने की दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी सीपत द्वारा टीम तैयार कर चोरी के आरोपी को तत्काल कार्यवाही करते हुये संदेही चंदन दास मानिकपुरी को हिरासत में लेकर हिकमतअमली से पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना को अपने साथी किशन उर्फ रामू ठाकुर के साथ मिलकर रात्रि में चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपियों से चोरी गये संपत्ति एक नग कम्प्युटर, मानीटर, सीपयू, 2 नग इनवईटर, एक नग बैट्री को बरामद कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
