bilaspur

Bilaspur news-“परंपरा के अनुसार अनुशासित होकर हुस्ने सुलूक का पैगाम देते हुए “1500” वां सालना ईद मिलादुन्नबी को उसकी देन कमेटी के तत्वाधान में  धूमधाम से मनाया गया ? Khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh

परंपरा के अनुसार अनुशासित होकर हुस्ने सुलूक का पैगाम देते हुए”ईद मिलादुन्नबी का उसकी देन कमेटी के तत्वाधान में निकाला गया जुलूस, स्वच्छता का संदेश भी

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर 05 सितंबर 2025- मुस्लिम समाज ने पैगंबर साहेब के 1500 वां जन्मदिन पर आज शहर में ईद मिलादुन्नबी का पर्व  हर्ष उल्लास और अकीदत के साथ खुशियों से मनाया गया। सुबह जूनी लाइन से बाइक रैली निकाली, गई,जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जूनी लाइन पहुंची आज शहर की मस्जिद में जुम्मा की नमाज अदा करने के बाद उसकी देन कमेटी के तत्वाधान में दोपहर 2:00 बजे सत्यम चौक से जुलूस निकाला गया,जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गोल बाजार पहुंचा । यहां पर मदीना मस्जिद गोल बाजार में अश्र की नमाज अदा की गई। ईदगाह में शाम को  मगरिब की नमाज की गई। शहर में  पैगंबर साहेब के जन्मदिन  पर  जुलूस का शहर में जगह-जगह स्वागत किया । तारबाहर ,चौक गांधी चौक, जूना बिलासपुर, सिटी कोतवाली के सामने राघवेंद्र हाल के सामने राजेंद्र नगर , देवकीनंदन चौक में विभिन्न कमेटियों के द्वारा जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। शहर की सभी कमेटियों के द्वारा लंगर एवं मिष्ठान का वितरण किया गया,जुलूस का स्वागत किया गया तथा पैगंबर साहब के जन्मदिवस पर संदेश दिया। शहर के मुख्य मार्ग में विभिन्न कमेटियों तथा सामाजिक संगठनों के द्वारा स्वागत किया गया है। शहर की छोटी बड़ी कमेटियां जुलूस में शिरकत किया।


उसकी देन कमेटी के  सरपरस्त एस ए कादिर,अध्यक्ष युसूफ हुसैन बटी संयोजक शेख नजीरुद्दीन, ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस की जानकारी देते हुए बताया,की  जुलूस सत्यम चौक से निकलकर लिंक रोड होते हुए,तार बाहर   चौक से गांधी पुतला, जूना बिलासपुर, सिटी कोतवाली होते हुए,गोल बाजार पहुंचा,। यहां पर गोल बाजार मदीना मस्जिद में अश्र की नमाज अदा की गई। तत्पश्चात यह जुलूस निकालकर सदर बाजार देवकीनंदन चौक से राजेंद्र नगर सिविल लाइन थाने के सामने से से इदगाह पहुंचेगा। यहां पर परचम कुसाई की रस्म अदा की जाएगी। उसके बाद मगरिब की नमाज अदा होगी नमाज के बाद पैगंबर साहब के जीवन पर  तकरीर होगी। संयोजक शेख नजीरुद्दीन ने बताया,कि आज जुलूस में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया। नूरानी मस्जिद कमेटी  की  स्वच्छता की टीम साथ में चल रही। मस्जिद के इमाम कारी गुलाम इशा, गौस भाई इस टीम में काफी संख्या में युवा शामिल हुए। जुलूस में किसी प्रकार का  पावर जोन डीजे वी अश अस्त्र-शास्त्र , जुलूस के दौरान औरतें 9 साल से ऊपर की बालिकाओं पानी पाउच दो पहिया चार पहिया छोटी वाहनों लाने में पाबंदी रही। उसके दिन कमेटी के द्वारा समाज के लोगों से जुलूस के दौरान आतिशबाजी से भी परहेज करने की अपील का असर दिखा।   जुलूस में शहर एवं जिले से आसपास की सभी छोटी बड़ी कमेटियो के सदस्य तथा शहर के प्रबुद्धजन गणमान्य नागरिक शामिल हुए। जुलूस में इस्लामी ड्रेस परंपरा के अनुसार अनुशासित होकर हुस्ने सुलूक का पैगाम देते हुए  ईद मिलादुन्नबी  का जुलूस निकाला गया

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर निकले जुलूस का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01 के द्वारा सत्यम चौक मे स्वागत किया

ईद मिलादुन्नबी पर निकले बाइक रैली वह पैदल जुलूस का सत्यम चौक मे मस्जिदों के इमामों का माला पहनाकर स्वागत किया। और पानी एवं मिष्ठान भी वितरण किया।इस दौरान कौमी एकता का संदेश देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01 के अध्यक्ष जावेद मेमन की अगुवाई में रामा शंकर बघेल विनय वैधे अयाज खान रिजवान खान वकार खान राजू यादव वशिम बक्श हिमांशू कश्यप मोनू ठाकुर नाजीम खान ने स्वागत किया गया। इस दौरान जावेद मेमन ने कहा कि सौहार्दपूर्ण पूर्ण वातावरण में भाई चारा का संदेश देते हुए अमन सांति से ईद मिलादुन्नबी जुलूस हर साल निकाला जाता है। मदीना मस्जिद गोल बजार मे असर की नमाज अदा की जाती है और मगरिब की नमाज ईदगाह मे अदा की जाती है। आज के दिन का महत्व आज वह दिन है जब इंसानियत के रहबर, पैगम्बर मुहम्मद  इस दुनिया में तशरीफ़ लाए।


ये कोई ईद का दिन नहीं है, बल्कि याद और सीख का दिन है।
हम इस दिन को उनके उसूलों को याद करके मनाते हैं
दया, इंसाफ, अमन और भाईचारा।
यह पैग़ाम सिर्फ़ मुसलमानों के लिए नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत के लिए है।
पैगम्बर साहब ने जो संदेश पूरी मानवता के लिए दीया है।वह वर्तमान में भी पूरी दुनिया के लिए सार्थक एवं अनूकरणीय है। जावेद मेमन ने  कि जिला प्रशासन पूलिस प्रशासन यातायात विभाग नगर निगम के सहयोग की सरहाना की।

बाइक रैली का मेमन जमात ने किया स्वागत

बिलासपुर। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आज मुस्लिम समाज की बाइक रैली निकाली, बाइक रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। शहर की अनेक कमेटियों तथा सामाजिक संगठनों के द्वारा  मिष्ठान वितरण किया गया तथा पैगंबर साहब के जन्मदिन की बधाई दी गई। बिलासपुर मेंमन जमात के द्वारा आज सदर बाजार में बाइक रैली का स्वागत किया गया। रैली में शामिल सभी महिलाओं बच्चों तथा मुस्लिम समाज के सभी लोगों को बिस्किट का वितरण किया गया। आज बिस्किट वितरण तथा स्वागत कार्यक्रम में बिलासपुर मेंमन जमात केअध्यक्ष जहांगीर भाभा, पूर्व अध्यक्ष जावेद मेमन , बिलासपुर मेमन जमात के अध्यक्ष जहांगीर भाभा, सचिव अशरफ आरबी, खजांची सरफराज रजवी पूर्व अध्यक्ष जावेद मेमन, संरक्षक हारून रिज़वी, आसिफ मेमन,इकबाल मेमन , असलम साकरिया, आदम अशरफी, इरफान सलाट, शाहनवाज सलाट, जाकिर हुसैन, अशरफ मेमन एवं मेमन जमात के सदस्य उपस्थित रहे।

डबरीपारा मुस्लिम कमेटी ने मिष्ठान वितरण किया

डबरी पारा मुस्लिम कमेटी के द्वारा राघवेंद्र हाल के सामने बाइक जुलूस का स्वागत किया गया। मुस्लिम समाज के लोगों को कमेटी के सदस्यों ने मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर डबरीपारा मुस्लिम कमेटी के डबरीपारा मुस्लिम कमेटी के रमजान गौरी,फैयाज राजा,  सलीम खान,नईम खान, सलीम भाई, मुख्तार खान,फिरोज खान ,समीर खान, हुसैन खान, आदिल खान, शाहबाज अली, अयान खान, अकिल अली, आकिब खान, बाबूखान, सलमान खान असद इरानी,कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा के द्वारा ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के स्वागतकिया।  यह पैगंबर साहब के जन्मदिन का 1500 वा साल है इसलिए डबरी पारा मुस्लिम कमेटी ने जुलूस का भव्य रूप से स्वागत किया ।डबरीपारा मुस्लिम कमेटी केद्वारा ईद मिलन दुबई के जुलूस के लिए  कमेटी के सदस्य ही यातायात व्यवस्था संभाल रहे हैं।  ।  राघवेंद्र हाल के सामने आकर्षक विद्युत सजावट भी की गई है । पैगंबर साहब का संदेशदेने  एलईडी टीवी,लाइट  लगाई गई है। डबरीपारा मुस्लिम कमेटी के द्वारा  बाइक रैली के जुलूस का स्वागत किया गया रेली में शामिल सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। । और शाम 5:00 बजे उसकी देन कमेटी का जुलूस का स्वागत किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!