जांजगीर चांपा
छत्तीसगढ़ की जनता के अधिकारों का हनन के उद्देश्य से आरक्षण विधेयक रोक कर रखा है


मोहम्मद नज़ीर हुसैन
अकलतरा:- जिला जांजगीर चांपा के अंतर्गत अकलतरा विधानसभा के श्री ऋषभ विधोदय महाविद्यालय में माननीय राज्यपाल महोदया जी द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता के अधिकारों का हनन के उद्देश्य से आरक्षण विधेयक रोक कर रखा गया है जिसके लिए आम जनता तथा छात्रो में विद्रोह है इस कड़ी में IYC के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी के अनुमोदन से एवं NSUI सोशल मीडिया चेयरमैन असलम मिर्जा जी के मार्गदर्शन में NSUI सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक अयफाज मेमन जी के नेतृत्व में छात्रो तक पोस्टकार्ड पहुँचाया गया ! मुख्य रूप से NSUI के रेहान खान, अमन रॉय,फैजान कुरेशी,रिजवान कुरेशी,अख्तर खान,प्रियांशु बघेल, शोएब खान,सद्दाम अहमद नुमान सौदागर,शेख रेहान आदि साथीगण उपस्थित रहे।