अवैध शराब पर सीपत पुलिस की बड़ी कार्यवाही, शराब बनाने की सामग्री, मोटर साइकिल करीब 2 क्विंटल लहान जप्त ? Khabar 36 Garh is News sipat NTPC bilaspur



तीन प्रकरण में तीन आरोपियो से कुल 58 लीटर लगभग अवैध महुआ शराब करीब 20000 रूपये का शराब जप्त कर आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat NTPC bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत : शुक्रवार को ग्रामीणों ने सीपत पुलिस को मोबाईल फोन से सूचना दिए कि ग्राम खैरा(लगरा) में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने व बिक्री करने की सूचना दी जंहा सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के द्वारा सीपत पुलिस की टीम तैयार कर ग्राम खैरा(लगरा) में रेड कार्यवाही किया गया जहां 1. शंकर केंवट पिता भगत राम केंवट उम्र 32 साल निवासी खैरा लगरा (15 लीटर) 2. दिलीप कुमार साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 49 साल निवासी खैरा लगरा (15 लीटर) 3. गणेश प्रसाद धुरी पिता रामचंद्र धुरी उम्र 37 साल निवासी लगरा थाना सरकंडा (27.5 लीटर एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एएफ 9977) से कुल 57.5 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क)(च),34 (2), 59क के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
