sipat NTPC

बरेली कौव्वाताल झलमला मार्ग की सड़कें गड्‌ढों में हुआ तब्दील,जंर्जर सड़क को प्रशासन से मरम्मत कार्य की गुहार, स्कुली छात्र व ग्रामीण है परेशान ? Khabar 36 Garh is News sipat NTPC bilaspur


बरेली कौव्वाताल झलमला की सड़कों में बडे़ गिट्टी एंव गड्‌ढों में तब्दील, जंर्जर सड़कों पर मरम्मत कार्य की दरकार



3-4 किलोमीटर की सड़क में गिट्टी गड्डे  जंर्जर होने पर स्कुली छात्रों व ग्रामीणों को चलना मुश्किल,,,,,,,,,,,,,


          Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat NTPC bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत ; केंद्र, राज्य की सरकारें कहती हैं कि सरकार विकास गांव कस्बों में सड़कों का पुरी जाल बिछाया गया है पर हकीकत में देखें इस मार्ग सड़कों को जहां स्कूल जाने के लिए छात्रों को सोचना पड़ता है पर क्या करें पढ़ाई भी जरूरी है आईए आपको बताते चलें महज़ जिला मुख्यालय बिलासपुर से 20 किलोमीटर दूर सीपत तहसील व मस्तूरी विधानसभा के अतंर्गत बरेली कौव्वाताल- झलमला क्षेत्र में सैकड़ों ग्रामीण एवं कालेज स्कूली छात्र-छात्राओं का बिलासपुर आना जाना होता जंहा पर बडे़ बडे़ गिट्टीयां एंव जंर्जर सड़क से ग्रामीणों को चलना पड़ता है कई बार आधिकारियों को इस मार्ग की शिकायत किया जा चुका है पर कुछ नहीं , सड़कों की हालत बेहद जर्जर खराब है जंहा जगह जगह पर गड्ढे है वहीं सड़क जर्जर होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है दिन में जैसे जैसे राहगीर चल देते हैं पर रात्रि बरसात ठंडी होने पर गड्ढा एंव बड़ा बड़ा गिट्टी दिखाई नहीं देता है जिससे दुर्घटना होने का भय बना रहता है। दूसरी तरफ जानकारी के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। वही बरेली कौव्वाताल जंर्जर सड़क  को वर्तमान में मरम्मत कार्य कर आने-जाने के लिए किया जाए
मटियारी – बरेली कौव्वाताल मार्ग से झलमला  को जोड़ता है। समय व ईंधन की बचत करने के उद्देश्य से अधिकतर राहगीर इस मार्ग का उपयोग करते हैं साथ ही बारिश होने पर मार्ग की स्थिति और भी दयनीय हो गई है। इस मार्ग पर चलना दूभर हो जाता है। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग कई बार किए जाने के बाद भी अभी तक इस दिशा में कारगर पहल नहीं किए जाने से आक्रोश है

क्या कहते हैं

मटियारी से बरेली कौव्वाताल झलमला जर्जर सड़क को जल्द ही मरम्मत कार्य किया जाएगा

आर के केला अधिकारी पीडब्ल्यूडी बिलासपुर



क्या कहते बरेली कौव्वाताल- पंचायत के सरपंच


बरेली सरपंच राजपूत एंव कौव्वाताल सरपंच बसंत कुमार साहू ने सयुंक्त रूप से कहा कि मटियारी से बरेली कौव्वाताल झलमला मार्ग  जर्जर होने से राहगीरों के आवागमन एवं स्कुली छात्रों को चलना मुश्किल हो रहा है प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग इस ओर गंभीरता से गड्ढों में तब्दील हुए मार्ग व जंर्जर सड़क को जल्दी ही निर्माण एवं मरम्मत कार्य कराने पहल किया जाए

Back to top button
error: Content is protected !!