bilaspur

गौवंशों की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी- सूर्या  ? Khabar 36 Garh is News bilaspur


मस्तूरी नेशनल हाईवे में गौवंशों के गले व पैर में बांधा जा रहा रेडियम पटटा

          Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर। आये दिन सड़क हादसों में घायल व मृत हो रही, कई बार हमारे युवा साथी भी अंधेरे की वजह से बीच रोड में बैठे गाय, या बैलों से टकरा जाते हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना घट जाती है, ऐसे सड़क हादसे में कोई मां का बेटा, भाई, भतीजा या रिश्तेदार ऐसी घटना का शिकार हो जाते हैं, जीवन अनमोल है, इस बात  चिंता करते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या ने मस्तूरी क्षेत्र में नेशनल हाईवे में विचरण कर रही गोवंशों को रेडियम पटटी बांधी । तािक वाहन चालकों को दूर से ही गोवंश दिख जाये और गोवंश दुर्घटना का शिकार होने से बच जाये।
     जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सूर्या ने कहा कि गौवंशों की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है। उनकी रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसको लेकर हम युवाओं द्वारा नेशनल हाईवें में विचरण कर रही गायों के गले व पैरों में रेडियम पटटी बाधने का कार्य किया जा रहा है। ताकि उनकों दुर्घटना से बचाया जा सकें। रात के अधेरें में यह रेडियम पटटी वाहन के लाइट की रोशनी में दूर से ही चमक जाती है। जिससे वाहन चालक सर्तक हो जाता है और गौवंशों को बचा ले।  यह एक पुनित कार्य है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम गायों की रक्षा कर उनकी देखभाल करें। हमारे धर्मशास्त्र में शुरू से ही गाय को पवित्र माना गया है। गाय का दूध जहां पोषक तत्वों से भरपूर होता है।  इसके साथ ही चन्द्रप्रकाश सूर्या ने सभी गोवंश पालकों से अपील की है कि वे लोगों अपने पशुओं को खुले में ना छोड़े। खासकर नेशनल हाईवे सड़क के आसपास के लोग। घूमते घूमते पशु सड़क पर आ जाते है और दुर्घटना के शिकार हो तो है। श्री सूर्या ने कहा कि यह प्रकि्रय निरंतर जारी रहे। और अधिक से अधिक गोवंशों के गले में रेडियम की पटटी बांधी जायेगी।
इस पुनीत कार्य में चंद्रप्रकाश सूर्या के साथ हीरेनद्र पटेल, अतुल साहू, जितेंद्र साहू,, भुनेश्वर गोस्वामी,कलेश्वर गोस्वामी, दीपक साहू,अनुराग यादव,विकास यादव, सन कुमार सूर्या,  विक्की यादव, विनोद पाल, उमेश पटेल,छोटू साहू, कुलदीप खांडेकर, विष्णु विश्वकर्मा, का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Back to top button
error: Content is protected !!