bilaspur

कानून व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता,अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई , अपराध और अव्यवस्था पर लगेगा लगाम: राजेश मिश्रा सीपत थाना प्रभारी ? Khabar 36 Garh is News bilaspur chhattisgarh

पुलिस और जनता का तालमेल ही अपराध मुक्त समाज की नींव है। उन्होंने विश्वास जताया: राजेश मिश्रा सीपत प्रभारी

         Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर । सीपत थाना में गुरुवार को नए थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। चार्ज लेने के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखना, अपराधियों पर अंकुश लगाना और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। टीआई मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि अपराध पर सख्त नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। थाना क्षेत्र में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखना मेरी पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे बताया कि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कर थाना क्षेत्र में पुलिसिंग को मजबूत बनाया जाएगा। आम जनता को पुलिस से सहज संपर्क हो, शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो और यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चले, इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। राजेश मिश्रा ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस और जनता का तालमेल ही अपराध मुक्त समाज की नींव है। उन्होंने विश्वास जताया कि सीपत क्षेत्र की जनता उनके साथ मिलकर शांति और सुरक्षा की इस दिशा में सहयोग करेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!