bilaspur

सुवा नाच का शानदार हुआ आगाज,दर्जनों टोलियों ने बांधा शमां

कार्यक्रम का समापन आज 26 अक्टूबर को होगा जिसमें निर्णायक मंडली द्वारा विजेताओं का विविध पुरस्कार दिया गया


          Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: जिले में हो रहे प्रदेश स्तरीय सुवा नृत्य का पहला दिन शानदार रहा जहां प्रदेश भर से आय टोलियों ने वहां उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के वंदना से हुआ जिसके पश्चात सर्वप्रथम कोटा बेलगहना से आय टोली ने पहला प्रदर्शन किया एवं रतनपुर , मुंगेली, नांदघाट समेत प्रदेश भर से आय दर्जनों टोली का सुवा नृत्य समाचार लिखने तक चलता रहा ।
कार्यक्रम का समापन कल होगा जिसमें निर्णायक मंडली द्वारा विजेताओं का विविध पुरस्कार दिया गया
कार्यक्रम प्रमुख और मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी प्रमुख लता राठौर ने बताया कि छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई लिखाई नहीं होने के कारण हमर सुवा नृत्य भी गंभीर संकट कि ओर हैं क्योंकि भाषा का सीधा संबंध संस्कृति से है , अतः सुवा को बचाने के लिए हम लोग प्रयास कर रहे है जिसे आगे चलकर और जोर शोर से करेंगे ।
वहीं कार्यक्रम को समर्थन देने पहुंचे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के  बिलासपुर जिला अध्यक्ष ठा शैलू छत्तीसगढ़िया और पार्टी के जिला संगठन प्रमुख कृतज्ञ पटेल संयुक्त रूप से कहा  कि इस तरह का कार्यक्रम प्रदेश में जरूरी है ताकि हमारा छत्तीसगढ़िया समाज अपने भाषा संस्कृति के लिए जागरूक हो।
कार्यक्रम में  छत्तीसगढ़ी समाज के हजारों लोग समेत प्रदेश भर से विशिष्ट लोग शामिल हुए जिसमें सास गारी देते गाने से प्रसिद्ध हुए रमा जोशी , हर्षिता पांडेय एवं बेलतरा विधायक शामिल हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!