bilaspur

अवैध शराब बिक्री ही क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है और पंचायत एवं प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण है ? Khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh

खम्हरियां बाज़ार प्रांगण में रविवार को बैठक किया गया

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: खम्हरियां बाजार प्रांगण में रविवार जनप्रतिनिधी व वारिष्ट लोगों के साथ हुऐ इस बैठक में चर्चा हुआं है कि अवैध रूप से खम्हरियां एवं आसपास के दर्जनों महुआ व देशी शराब भट्टी चल रहा है उसे बंद किया जाएं उस शर्तों पर शराब भट्टी खुलनें की अनुमति दिया जाएं
अवैध शराब बिक्री ही क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है और पंचायत एवं प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण है
वहीं रविवार के बैठक में सरपंच प्रतिनिधि शैलेन्द्र खांडेकर जनपद सदस्य देवेश शर्मा क्षेत्र के वारिष्ट पत्रकार मोहम्मद नज़ीर हुसैन, लक्ष्मी प्रसाद पाण्डेय, रामकुमार केवट, राजकुमार साहू,भरत जायसवाल, देवी निषाद, आदि ग्रामवासी मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!