भयादोहन कर एसईसीएल कर्मचारी से वसूले 11 लाख रुपये,आरोपी प्रवीण झा को बिलासपुर से किया गिरफ्तार, अन्य स्थानों पर हो सकती है कार्यवाही? Khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh



आरोपी प्रवीण झा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 371/25 के तहत धारा 308(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की

       Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur 
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: एसईसीएल कर्मचारी को कार्रवाई और नौकरी से निकालने का भय दिखाकर कोरबा एसपी और एसईसीएल अधिकारियों के नाम पर ₹11 लाख की उगाही करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर कटघोरा उपजेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी दीनदयाल (59 वर्ष), पिता समारु निवासी डफ क्यू-8, बल्गी कॉलोनी, थाना बांकीमोंगरा, जिला कोरबा, वर्तमान में एसईसीएल बल्गी परियोजना में पंप ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि सितंबर 2024 में एक अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को प्रवीण झा पिता रामानंद, निवासी तैय्यब मस्जिद के पास, बिलासपुर बताते हुए फोन किया और कहा कि वह फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा है। आरोपी ने शिकायत न करने के एवज में ₹8 लाख की मांग की। भयवश दीनदयाल ने किश्तों में ₹5 लाख रुपये का भुगतान किया।
बाद में आरोपी ने पुलिस अधीक्षक और एसईसीएल अधिकारियों के नाम पर ₹2.5 लाख की अतिरिक्त राशि की मांग की। अगस्त 2025 में उसने पुनः ₹10 लाख की मांग कर ₹2.5 लाख का चेक प्राप्त किया। इस प्रकार आरोपी ने कुल ₹11 लाख 10 हजार रुपये की उगाही की।
पुलिस ने आरोपी प्रवीण झा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 371/25 के तहत धारा 308(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि इस प्रकार की ठगी और भयादोहन के मामलों में आगे एसईसीएल  संचालन क्षेत्रों व समीपवर्ती जिलों में कुछ और लोगों पर भी कार्रवाई की जा सकती है, जिससे ऐसे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो और कर्मचारियों को भयमुक्त वातावरण मिल सके।

 
				 
					 
					 
					
 
					 
					 
					 
						