बिलासपुर बलौदा मार्ग: जर्जर सड़कों पर गिट्टियां डाल कर भूलें पीडब्ल्यूडी, धूल गुब्बारे से राहगीर ग्रामिण है त्रस्त? Khabar 36 Garh is news bilaspur



बछौद,कुली,खम्हरियां,लुतरा,खांडा, हिडाडिह ,गुड़ी आदि जगहों पर गड्ढा धुल के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: सड़क हैं नहीं और राहगीर सड़कें समझ कर चल रहे हैं जंहा रोजाना सुबह-शाम हो रहें हादसों का कारण है धूल गड्ढा टुटी सड़कें वहीं इस पर पिछले दिनों मरम्मत कार्य के नाम पर गड्ढों पर गिट्टियां डाल दिया जहां पर अब गिट्टियां धूल पर तब्दील हो गया और यह मार्ग है बिलासपुर बलौदा जहां पर अब चलना जान हथेली पर रखकर ही चलना माना होगा और राहगीरों को कब तक इस तरह के सड़कों पर चलना पड़ेगा और राहगीर व ग्रामिणों की परेशानियों को समझने के लिए सरकार प्रसाशन है मौन जहां पर रोजाना सुबह-शाम हिडाडिह, खांडा कोल वासरी,गतौरा कोल वासरी एनटीपीसी सीपत की राखड आदि सैकड़ों बड़ी ओवर लोडिंग गाड़ियों का आना-जाना रहता है ऐसे में सड़कों की हालत कैसे होगा यह बड़ी समस्या है जहां पर धूल गुब्बारे से राहगीर को सड़क गड्ढा मवेशी दिखाई नहीं देते है और हादसा हो जाता है इस बिलासपुर बलौदा मार्ग को गंभीरता से लेते हुए न्यू सड़कों का निर्माण कार्य किया जाना चाहिए क्योंकि क्षेत्र के व्यापारी ग्रामिण राहगीरों की मांग है वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग बिलासपुर के अधिकारी खानापूर्ति करते हुए सिर्फ और सिर्फ गड्ढों पर गिट्टियां डाल कर चल देते इससे आगे कुछ नहीं

क्षेत्र के ग्रामीण ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि इस तरह सड़कों का हाल रहा और निर्माण कार्य नहीं किया गया तो जल्द ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा

 
				 
					 
					 
					
 
					 
					 
					 
						