bilaspur
श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया, आयोजन को सुनने उमड़े आसपास के गांव के श्रद्धालु ? Khabar 36 Garh is news bilaspur


ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ,,,,, मस्तूरी,,, ग्राम खैरा में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हुआ है इस भागवत कथा का आयोजन श्री नेत्र राम पटेल श्रीमती मीराबाई पटेल श्री ईश्वर पटेल श्रीमती ममता पटेल देवेश कान्हा द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है इस आयोजन को सुनने के लिए आसपास के गांव का भीड़ उमर पाड़ा है यह कथा शाम 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक संपन्न होता है आज की कथा में प्रभु का अवतार वामन अवतार हुआ इस श्रीमद् भागवत महापुराण संगीत में किया जा रहा है इस कथा को प्रस्थान करने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सचिव पिछड़ा वर्ग विभाग रामशंकर श्रीवास जनप्रतिनिधि चंद्रमणि पटेल मनोहर भार्गव ग्राम के सभी जैन प्रतिनिधि लोग हजारों की संख्या में उपस्थित हो रहे हैं

