जनदर्शन में पहुंची शिकायत : लक्ष्मी प्रसाद के उक्त भूमि पर किया कब्जा, जमीन बंटवारे को लेकर रोजाना वाद-विवाद होता है ? Khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याए
Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर, 13 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों की फरियाद सुनी। उन्होंने जनदर्शन में आए प्रत्येक व्यक्ति से उनका आवेदन लिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। लोगों ने जनदर्शन में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिया। नगर निगम कमिश्नर श्री प्रकाश कुमार सर्वे और जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने भी लोगों की समस्याओं को सुना।

जनदर्शन में आज ग्राम पंचायत मिट्ठू नवागांव के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम पंचायत में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए भवन निर्माण कराए जाने की मांग की। कलेक्टर ने डीईओ को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। लिंगियाडीह निवासी वृद्धा गुंजा धुरी ने शासन की योजनांतर्गत आवासीय मकान दिलाने की गुहार लगाई। वृद्धा गुंजा धुरी ने बताया कि उनके पति का देहांत हो चुका है। वे अत्यंत गरीब है और उनके पास आय का कोई साधन भी नहीं है। उन्होंने शहर में ही अटल आवास दिलाने की मांग की है, जिससे वे अपने परिवार के साथ अच्छे जीवन-यापन कर सके। कलेक्टर ने उनके आवेदन को नगर निगम आयुक्त को सौंपा। जनदर्शन में आए बिल्हा के ग्राम बोड़सरा निवासी अजय ने बताया कि वे अपना स्वयं का रोजगार करना चाहते है, उन्होंने कलेक्टर से शासन की योजना अंतर्गत लोन दिलाने की गुहार लगाई जिससे वे वेल्डिंग दुकान खोलकर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके। कलेक्टर ने लीड बैंक ऑफिसर को मामले को सौंपा। कोटा के कुरदर निवासी हरिशचन्द्र मिरी ने लक्ष्मी प्रसाद द्वारा उनके जमीन पर किये गये अवैध कब्जे की शिकायत की। उन्होंने बताया कि लगभग 100 डिसमिल की जमीन उनके अलावा आनंदबाई और लक्ष्मी प्रसाद के नाम पर दर्ज है। लक्ष्मी प्रसाद के द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा कर खेती किया जा रहा है और जमीन बंटवारे को लेकर रोजाना वाद-विवाद हो रहा है। बिल्हा के ग्राम मदनपुर के ग्रामीणों ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी न मिलने की शिकायत कलेक्टर से की है। कलेक्टर ने एसडीएम कोटा को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह जमीन के अवैध कब्जे, जमीन विवाद, नामांतरण, सीमांकन की शिकायत सहित शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जनदर्शन में आवेदन दिया गया।



