bilaspur

एस.बी.आई. बैंक मस्तुरी मे उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया  ? Khabar 36 Garh is News bilaspur

मस्तूरी क्षेत्र के सभी मितानिनों को E KYC का आयोजन किया गया जिनसे सभी मितानिनों कों ब्लाक कलस्टर सुश्री सलिता कुर्रे के द्वारा सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योति बीमा अटल पेंशन साइबर टोल फ्री नंबर 1930का जानकारी दिया गया

        Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर :- समर्पित संस्था के द्वारा उपभोक्ताओं के लिये जागरुकता कार्यक्रम बिलासपुर, सामाजिक संस्था समर्पित  भारतीय स्टेट बैंक मस्तुरी के वाई सी उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन आज शनिवार 26-12-25 जिला-बिलासपुर  के ब्लॉक – मस्तूरी क्षेत्र के सभी मितानिनों को E KYC का आयोजन किया गया जिनसे सभी मितानिनों कों ब्लाक कलस्टर सुश्री सलिता कुर्रे के द्वारा सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योति बीमा अटल पेंशन साइबर टोल फ्री नंबर 1930का जानकारी दिया गया कार्यक्रम में सुमन कुमार चौधरी शाखा प्रबंधक, पूणिर्मा उपप्रबंधक, गोविंद सिंह ऊइके केसियर ,गोपाल गेदले राजेश प्रजापति, अंजूराय ,रेखाराज ,सुशीला राय ,सावित्री कुरेँ ,चन्द्रभागा खुटें शिवकुमारी साहू सरोज यादव मितानिन प्रशिक्षिका व मितानिन बीना साहू,जयकुमारी,भगवती यादव, शशीकला बर्मन, द्रोपती यादव, शंकुतला साहू, सत्या बंजारे,सीमा, पुष्पा ,ममता, बबीता,मीना जान हीरालाल यादव ब्लाक कोआर्डिनेटर, एवं संजय सिंह मधुकर विकासखण्ड एकाऊंट मैनेजर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मस्तुरी उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!