ताला महोत्सव में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव khabar 36 Garh is News bilaspur chhattisgarh

तालागांव से बिलासपुर और छत्तीसगढ़ को मिली अद्वितीय पहचान : उपमुख्यमंत्री अरुण साव

Mohmmad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर, 31जनवरी 2026/ उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव तीन दिवसीय ताला महोत्सव के दूसरे दिन शामिल होकर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मनियारी नदी के तट पर स्थित ऐतिहासिक ताला गांव की देवरानी जेठानी मंदिर और रुद्र शिव की प्रतिमा से बिलासपुर और छत्तीसगढ़ को अद्वितीय प्रसिद्धि और पहचान मिली है। इस ऐतिहासिक क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने की। क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकुमार कौशिक, जिला पंचायत सदस्य गोविंद यादव सहित बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से लोग पहुंचे थे

उप मुख्यमंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरुण साव ने कहा कि बीते 2 सालों में क्षेत्र में 200 करोड़ से ज्यादा राशि के 8 महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हुए हैं, जो कि क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। वरिष्ठ विधायक श्री धरमलाल कौशिक को अपने क्षेत्र के विकास की काफी चिंता होती है। इसलिए इस क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास के काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा और जो भी सड़क बचे होंगे, उन सब को स्वीकृति देकर 3 साल में पूरा किया जाएगा। श्री साव ने कहा कि मोदी जी की एक-एक गारंटी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार पूरा कर रही है। कल ही महतारी बंदन योजना की 24 वीं किस्त जारी हुई है। सभी महिलाओं के खाते में एक – एक हजार रुपए जमा किया गया है। इससे मेला मड़ई में महिलाओं की उपस्थिति और रौनकता बढ़ी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री धरम लाल कौशिक ने कहा कि इस साल से ताला महोत्सव में दिन के समय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है, जो कि मेला आयोजन समिति की अच्छी पहल है। इससे कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी। ताला की रुद्र शिव की प्रतिमा जैसी मूर्ति विश्व में कहीं नहीं हैं । इस प्राचीन मूर्ति की विशेषता यह है कि इसके शरीर और चेहरे पर विभिन्न जानवरों और जीवों की आकृतियां उकेरी गई हैं। उन्होंने कहा कि ताला में काफी विकास हुआ है, लेकिन अभी और बहुत कुछ किया जाना बचा है। उप मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में दो बरस में 200 करोड रुपए के सड़क निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में अब पीएम आवास बन रहे हैं। पीने के लिए पानी, खाने का चावल और इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड सभी लोगों का बना है। उन्होंने लोक निर्माण मंत्री के समक्ष मंदिर प्रवेश के लिए सड़क और सौंदर्यीकरण कार्य की मांग रखी। क्रेडा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा ताला महोत्सव के आयोजन के लिए संस्कृति विभाग द्वारा 5 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाती है । उन्होंने क्रेडा की ओर से मंदिर परिसर में 11 लाख रुपए की लागत से दो हाई मास्ट सोलर लाइट के स्वीकृत होने की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी और तहसीलदार राजेंद्र भारत ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया। लोगों ने सुनील सोनी के नेतृत्व में आयोजित लोक कला टीमों की प्रस्तुति का भरपूर आनंद उठाया।









