बिलासपुर

प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने को तैयार कार्यकर्ता ,
भाजपा नेता “”चंद्रप्रकाश सूर्या””

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर


अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष के साथ मां महामाया की नगरी मे पहुंचकर सैकड़ों कार्यकर्ता ने खुटाघाट बांध में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का किया वादा,

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चंद्राप्रकाश सुर्या


खम्हरियां मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र जनता को अवगत हो कि प्रदेश में भूपेश बघेल कांग्रेस की सरकार है जो की 2018 मे गंगाजल की सौगंध खाते हुए अनेक वादे किए गए थे जंहा अब तक एक भी वादा पूरा नहीं किया। भूपेश बघेल ने सरकार मे आने से पहले कहा था कि बेरोजगारों को ₹2500/ रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देंगेे,बेरोजगारों को रोजगार देंगे,संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण करेंगे,शराबबंदी करेंगे,अनुसूचित जाति को 16% आरक्षण देंगे,प्रदेश में विकास करेंगे, आम जनता के लिए रोजगार के नए- नए अवसर खुलेंगे आदि लोक लुभावने वादे कर सरकार में आ गए पर एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए हैं जिससे जनता में काफी आक्रोश है अब जनता इन चार वर्षों में कांग्रेस की सरकार को बहुत अच्छे से समझ जान चुकी हैं कि यह ठगों की सरकार है, साथ ही गरीबों के साथ हमेशा छलावा कर रही हैं,पिछले 50,,55 सालों से एक ही नारा देते आ रहे हैं गरीबों केे लिए,उनकी भावनाओं के साथ खेलते हैं 2003 के पहले क्या स्थिति थी छत्तीसगढ़ की सब जान रहे हैं समझ रहे हैं, अगर डॉक्टर रमन सिंह भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में नहीं बनी होती तो आज भी भुखमरी,बेरोजगारी, आर्थिक व्यवस्था से जनता जूझते रहते ,गरीबों को 35 किलो चावल का मिलना एक फोन पर घर के सामने 108 का पहुंच जाना,ताकि किसी को हॉस्पिटल आने जाने के लिए दिक्कत ना हो ₹50,000 का स्मार्ट कार्ड जिससे सेठ के पास जाकर अपनी जमीन जायदाद जेवर गहने गिरवी रखने की नौबत ना पड़े , तमाम समस्याओं से निजात दिलाने का काम भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार ने किया जन्म से लेकर मृत्यु तक जितनी भी जन कल्याणकारी योजनाएं बनी छत्तीसगढ़ की भाजपा रमन सरकार में बनी,2018 से झूठों ठगों की सरकार है जो सिर्फ वादे करते हैं,पर एक भी वादा पूरा नहीं किया आज पूरे प्रदेश में अशांति फैली हुई है चारों तरफ लूट,हत्या,बलात्कार, यातायात वसूली,चाकूबाजी,गोलीबारी,डकैती आदि घटनाएं घट रही है जिस पर शासन प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं ,अब जनता फिर से भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के लिए आतुर है,आज इसी कड़ी में सैकड़ों कार्यकर्ता खुटाघाट जलाशय में उसी गंगा के सामने इस सरकार को सबक सिखाने एवं फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है प्रत्येक कार्यकर्ता सूर्या के साथ कहा कि वे हर हाल में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे और साथ में अपने इष्ट मित्रों सहित अपने परिवार जनों सहित गांव के युवा बुजुर्ग एवं मातृशक्ति सब एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए सभी से आह्वान करेंगे ताकि प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि फिर से कायम हो पाए,,

Back to top button
error: Content is protected !!