ऐतिहासिक शोभायात्रा का फूल माला पटाखों से अभिवादन किया
महर्षि काश्यप जयंती पर गुप्ता समाज मे छलका उत्साह
समाज को शुभकामनाएं देते हुए डा़ बांधी ने कहा कि कसौंधन समाज छत्तीसगढ़ का आभूषण है। एकजुटता के बल पर ही समाज का विकास संभव है।
,मस्तूरी विधायक डॉ बांधी ने 6 लाख देने की घोषणा
,,समाज के प्रेरणास्रोत देहदान करने वाले स्व: संतोष के सुपुत्र का हुआ सम्मान
सीपत, ख़बर 36 गढ़ न्यूज :— श्री चंद्रपुरिहा कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज द्वारा मंगलवार धूमधाम से महर्षि काश्यप जयंती मनाई गई। आकर्षक कर्मा नृत्य के दल के साथ शोभायात्रा शिवदयाल सभाभवन से प्रारंभ होकर जयघोष के साथ नवाडीह चौक होते हुए शोभायात्रा मंगल भवन पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हुई। ऐतिहासिक शोभायात्रा का फूल माला पटाखे पानी पिलाकर के साथ जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने समाज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कसौंधन समाज छत्तीसगढ़ का आभूषण है। एकजुटता के बल पर ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने विधायक मद से गुप्ता समाज के भवन के लिए 6 लाख रुपए देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी ने कहा कि एकता व स संगठन से समाज मजबूत व सशक्त होता है गुप्ता समाज ने इसके द्वारा एक मिसाल कायम की है। उन्होंने समाज के लिए एक मुक्तिधाम व एक नल बोर कराने की घोषणा की। कार्यक्रम की
अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर की। इस दौरान मंच पर विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलेन्द्र कौशिल भाजपा मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक महामंत्री रामनाथ तिवारी व समाज के संरक्षक द्वय दिलीप गुप्ता बांके बिहारी गुप्ता अध्यक्ष गोपीचंद गुप्ता मनोनीत मंत्री कमल गुप्ता उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता कोषाध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता सहसचिव हरीश गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य अरुण गुप्ता महेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव हिमांशु गुप्ता व आभार सहसचिव हरीश गुप्ता ने किया। इसके पूर्व बच्चों ने मनमोहक नृत्य से सांस्कृतिक छटा बिखेरी। समाज के वरिष्ठजन पदाधिकारियों का श्रीफल पुष्पहार से सम्मानित किया गया। मंचासीन अतिथियों ने समाज के लिए प्रेरणा बन गए देहदान करने वाले स्व: संतोष कुमार गुप्ता पिता स्व: जगदीश गुप्ता की स्मृति को याद करते हुए श्री संतोष के सुपुत्र सत्यम गुप्ता को श्रीफल मोमेंटो व साल से सम्मानित किया। आयोजन को सफल बनाने में महिलाओं व युवावों सहित समाज के सभी वर्गों का विशेष योगदान रहा।