समाज के सभी- तबको को साथ लेकर समाज को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा:- बशीर बेग

चुनाव संपन्न होने के बाद मुस्लिम- समाज के लोगो ने समाज के नए-अध्यक्ष को बधाई के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर बधाईया दी।
शुक्रवार के दिन कोटा-मुस्लिम- जमात से जुड़े बड़े-बुजुर्गों सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे
मोहम्मद नज़ीर हुसैन “खबर 36 गढ़” बिलासपुर

चुनाव संपन्न होने के बाद मुस्लिम- समाज के लोगो ने समाज के नए-अध्यक्ष को बधाई के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर बधाईया दी।
करगीरोड-कोटा:- शुक्रवार 17 फरवरी को जुमा की नमाज के बाद मस्जिद के बाहर मस्जिद परिसर में कोटा-मुस्लिम-जमात(समाज) मस्जिदे-ताहा के नए मुतवल्ली (अध्यक्ष)का चुनाव संपन्न हुआ कोटा मुस्लिम-जमात (समाज) के पेश-ईमाम साहब जनाब गुलजार साहब सहित कोटा-मुस्लिम-जमात (समाज) से जुड़े कोटा सहित आसपास ग्रामीण इलाकों के तमाम बड़े-बुजुर्ग-नौजवानों की मौजूदगी व खुशनुमा-माहौल में आपसी-सहमति से जनाब बशीर-बेग को कोटा-मुस्लिम-जमात (समाज) मस्जिदे-ताहा के नए मुतवल्ली (अध्यक्ष) के रूप में चुना गया..चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कोटा-मुस्लिम-जमात (समाज) के सभी लोगो ने नए समाज के नए अध्यक्ष जनाब बशीर बेग को मुबारकबाद पेश करते हुए आपस में एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद पेश की गई।
कोटा-मुस्लिम जमात के अध्यक्ष का कार्यकाल 02 वर्ष का होता है
*कोटा-मुस्लिम-समाज के अध्यक्ष का कार्यकाल 02-वर्ष का होता है..तत्कालीन-अध्यक्ष जनाब अहमद खान के 02-वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के बाद 10-फरवरी दिन शुक्रवार (जुमा) को कोटा-मुस्लिम-जमात के तत्कालीन-सेक्रेटरी जनाब-साबिर अली ने 17-फरवरी दिन शुक्रवार (जुमा) को समाज के नए मुतवल्ली (अध्यक्ष) के चुनाव के तारीख की घोषणा के बाद शुक्रवार (जुमा) की नमाज के बाद कोटा-मुस्लिम जमात से जुड़े कोटा नगर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों के बड़े-बुजुर्गों सहित भारी संख्या में युवाओं के उपस्थिति में समाज के नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई..जिसके बाद समाज के बड़े-बुजुर्गों और युवाओं की आपसी-सहमति के बीच जनाब बशीर बेग को समाज के नए अध्यक्ष (मुतवल्ली) के रूप में चुना गया..चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद समाज के सभी लोगों ने नए अध्यक्ष को मुबारकबाद पेश करने के बाद आपस में एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद पेश करने लगे।
कोटा-मुस्लिम जमात के नए मुतवल्ली (अध्यक्ष) के चुनाव के दौरान मस्जिदे-ताहा के पेश-ईमाम जनाब गुलजार साहब, हसन अहमद, हाजी रौशन साहब, मुस्ताक खान शरीफ पेंटर,अहमद खान, जब्बार खान, फिरोज खान, अब्दुल गफ्फार खान, रफीक खान, सुबराती खान, सगीर खान, अमजद खान, सिराज खान, सईद खान, फिरोज खान, मोहम्मद जावेद खान, शहिद खान, वसीम खान, रियाज खान,रफीक बेग, आरिफ बेग,रमीज बेग,जावेद बेग, मोईद कुरैशी,सलीम खान, मजीद खान, हमीद खान,अनवर खान शेख शरीफ, बहादुर खान, नवीब खान, मौलाना शाकिर, समीर खान, आकिब खत्री, अकरम खत्री, असलम खत्री, अहमद कुरैशी, दादा भाई, बग्गू भाई, रज्जब खान, अमजद अली, छोटा खान, हसलू खान, गोल्डी खान, मिरान खान, रेहान खान, हसीन अहमद, बाबा खान,ताज खान, नियाज खान,शमीम खान,साबिर अली, बदरुद्दीन खत्री, सदरुद्दीन खत्री, शरीफ खान,अनीस खान,समसुल हक, आसिफ खान,छोटू खान,सुब्हान खान, आमिर खान, सुबराती खान, रियाजत खान, फिरोज खान सहित कोटा नगर व कोटा से जुड़े आसपास के ग्रामीण इलाकों से सैकड़ो की तादात में मुस्लिम-समुदाय के लोग मौजूद रहे।

__________________________________________,__________✍🏻 🎤
छत्तीसगढ़ के सभी जिला ब्लॉक मुख्यालय में संवाददाता नियुक्त करना है
हर छोटी-बड़ी खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें☄️🌈
देश प्रदेश की सबसे तेज खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें khabar36Ghar.in
इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें👇
मोहम्मद नज़ीर हुसैन
पढ़े न्यूज़ 🌐
संपर्क करे.
91+9754493341
Khabar36Ghar.in
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👉🏻, ख़बर 36 गढ़ न्यूज