बिलासपुर

लक्ष्य न ओझल होने पाएं क़दम मिलाकर चल,सफलता तुम्हारे चरण चुमेगी आज नहीं तो कल:- रामनारायण राठौर

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

जे डी कान्वेंट उच्च विद्यालय मंचखंडा के द्वारा अतिथियों को मोमेंटो फूल मालाओं से किया गया सम्मानित



जे डी कान्वेंट उच्च विद्यालय मंचखंडा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
17-02-2023 फ़रवरी

खम्हरियां न्यूज:- प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी विधालय में विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित में जे डी कान्वेंट उच्च मध्य विद्यालय मंचखंडा में विदाई सम्मान समारोह किया गया जहां इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामनारायण राठौर प्रतिनिधि अध्यक्ष जनपद पंचायत मस्तूरी होंगे अध्यक्षता वेद प्रसाद टेगवर,सैय्यद सकीरूद्दीन (अक्कू) चेयरमैन इंतेजामिया कमेटी दरगाह मचंखडा़ सीपत, विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार साहू,प्रमिल दास मानिकपुरी सदस्य जनपद पंचायत मस्तूरी,अशोक कोरम छ ग पुलिस,देवीसिंह पोर्ते उपसरपंच गतौरा,डां विरेन्द्र यादव उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस बिलासपुर, विंदेश्वरी राठौर एम डी कांन्हा बिल्डकॉन, कौशिक जी, मोहम्मद नज़ीर हुसैन नवभारत पत्रकार ने इस कार्यक्रम में पहुंच कर छात्रों को आने वाले परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए मेहनत लगन से ही भविष्य उज्जवल किया जाएगा जंहा मुख्य अतिथि के रूप में रामनारायण राठौर प्रतिनिधि अध्यक्ष जनपद पंचायत मस्तूरी ने कहा कि सभी छात्र को लक्ष्य न ओझल होने पाएं क़दम मिलाकर चल,सफलता तुम्हारे चरण चुमेगी आज नहीं तो कल इस कविता को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं में बेहतर परिणाम मिलेंगे वहीं दरगाह इंतेजामिया कमेटी मचंखडा़ के चेयरमैन सैय्यद सकीरूद्दीन अक्कू ने कहा कि जहाजों को डुबा दे उसे तूफान कहते हैं तूफानों से टकराये उसे भारत का जवान कहते हैं साथ ही छात्र छात्राओं को बेहतर परिणाम लाने के लिए मेहनत लगन की जरूरत होती है संतोष कुमार साहू प्रमिल दास मानिकपुरी सदस्य जनपद पंचायत मस्तूरी,अशोक कोरम छ ग पुलिस,देवीसिंह पोर्ते उपसरपंच गतौरा,डां विरेन्द्र यादव उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस बिलासपुर मोहम्मद नज़ीर हुसैन नवभारत पत्रकार सहित सभी अतिथियों ने छात्रों को परीक्षाओं में भविष्य उज्जवल के लिए बातें कही

छात्राओं ने किया शानदार नृत्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति


इस कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभाएं खुलकर सामने आती हैं प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया जाता रहा हैं लेकिन विगत 2 से 3 वर्ष में कोरोना के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पा रहा था जो कि इस बार स्कूल की परंपरा के अनुरूप भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जंहा कार्यक्रम में सभी पालकों के द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को उनके बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पुरस्कृत किया गया पालकों का इस प्रकार विद्यालय से लगाव और जुड़ाव बेहतर होने का मिसाल हैं साथ ही सभी पालक गण बच्चों के पढ़ाई को लेकर काफी जागरूक और सजग हैं कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य, छत्तीसगढ़ की पोशाक आकर्षक के मुख्य बिंदु रहें इस जे डी कान्वेंट उच्च विद्यालय मंचखंडा के हेमलाल जगत उप प्राचार्य,नरेन्द्र कुमार उइके,राजेश कुमार,विनोद कुमार, बिहारी लाल केशरवनी,शनि टेंगवार,परमेश्वर सूर्यवंशी,विमल टेंगवर,खेमचंद पाटनवार,उर्मिला रजक, विनोद कश्यप,कुमार यादव सहित शिक्षकगण पालकों का कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग रहा कार्यक्रम का सफल संचालन और आभार प्रदर्शन प्रचार्य प्रमोद रंजक द्वारा किया गया

सीपत क्षेत्र के नवभारत पत्रकार मोहम्मद नजीर हुसैन को मोमेंटो फूल मालाओं से सम्मानित किया गया

______________________________________________________✍🏻 🎤
छत्तीसगढ़ के सभी जिला ब्लॉक मुख्यालय में संवाददाता नियुक्त करना है

हर छोटी-बड़ी खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें☄️🌈

देश प्रदेश की सबसे तेज खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें khabar36Ghar.in

इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें👇
मोहम्मद नज़ीर हुसैन
पढ़े न्यूज़ 🌐

संपर्क करे.
91+9754493341
Khabar36Ghar.in

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👉🏻, ख़बर 36 गढ़ न्यूज

Back to top button
error: Content is protected !!