बिलासपुर

सीपत में रहा 2 घंटे तक चक्का जाम,लोग होते रहे परेशान

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

भाजपा कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर किया जा रहा टारगेट किलिंग: कौशिल

18-02-2023 फरवरी बिलासपुर

खम्हरियां:- बस्तर में नक्सलियों द्वारा 4 भाजपा नेताओं की निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश नेतृत्व के आह्वन पर प्रदेश के 78 विधानसभाओं के भाजपा नेताओं द्वारा पुरे प्रदेश भर में चक्कजाम किया गया। इसी तारम्य में बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के सीपत मंडल में भाजपा मंडल व भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा नवाडीह चौक पर 2 घंटे तक चक्काजाम किया गया। जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और लोग परेशान होते नजर आए। चक्का जाम के दौरान पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलेंद्र कौशिल ने कहा कि हमारा यह आरोप है, कि सरकार का हाथ नक्सलियों से मिला हुआ है, बस्तर संभाग में जो एक महीना के अंदर चार भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है, ये हत्या नक्सलियों द्वारा की गई है, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर टारगेट किलिंग किया जा रहा है। चक्काजाम के दौरान पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलेन्द्र कौशिल, मंडल प्रभारी यदुराम साहू, मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बांके बिहारी गुप्ता, श्रीमती नागेश्वरी साहू, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कल्याणी साहू, रवीश गुप्ता, हरिकेश गुप्ता, राम निहोर सूर्यवंशी, सुरेश कुंभकार तामेंश्वर कौशिक, रामप्यारी यादव, मन्नू यादव, शिव साहू, नंदनी साहू, रामकुमार कुंभकार, रमन गिरी गोस्वामी, हरीशचंद्र श्रीवास, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष तुषार चंद्राकर, पुष्पेंद्र दास महंत, अशोक साहू, विक्रम राजपूत, मनीष जायसवाल, ढोलाराम कैवर्त, एजाज खान, नवीन कश्यप उपस्थित रहे।

सीपत नवाडिह में भाजपा नेता कार्यकर्ता ने किया चक्काजाम

एंबुलेंस व स्कूली बसों को रास्ता दिलाने पुलिस प्रशासन रहे मौजूद

बस्तर में हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर सीपत मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर नवाडीह चौक में चक्का जाम किया गया। इस दौरान एंबुलेंस स्कूली बस एवं विद्यार्थियों को रास्ता दिलाने सीपत पुलिस में थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर, चंद्रप्रकाश भारद्वाज, उमाशंकर राठौर सहित सीपत पुलिस की टीम उपस्थित रही वही नायब तहसीलदार राहुल कौशिक, पटवारी देव कश्यप उपस्थित रहे।

______________________________________________________✍🏻 🎤
छत्तीसगढ़ के सभी जिला ब्लॉक मुख्यालय में संवाददाता नियुक्त करना है

हर छोटी-बड़ी खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें☄️🌈

देश प्रदेश की सबसे तेज खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें khabar36Ghar.in

इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें👇
मोहम्मद नज़ीर हुसैन
पढ़े न्यूज़ 🌐

संपर्क करे.
91+9754493341
Khabar36Ghar.in

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👉🏻, ख़बर 36 गढ़ न्यूज

Back to top button
error: Content is protected !!