बिलासपुर

शंहेशाहे छत्तीसगढ़ बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का 64 वां सालाना उर्स को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद,11 से 15 नवंबर तक बड़ी वाहनों को किया परिवर्तित

*कोरबा मार्ग से आने वाली गाड़ी को बलौदा अकलतरा जयरामनगर होते हुए बिलासपुर पहुंचेंगे वहीं बिलासपुर की ओर से आने वाली गाड़ी को मोपका, चिल्हाटी, जयरामनगर अकलतरा बलौदा होते हुए पहुंचेगी* _______________________
सीपत, ख़बर 36 गढ़

शहेशाहे छत्तीसगढ़ के नाम से पूरे देश विदेश में जाने जाते हैं सुफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह की 64वां सालाना उर्स की तैयारीयों को लेकर
जिला पुलिस अधीक्षक

बिलासपुर ने यातायात व्यवस्था को लेकर किया चाक चौबंद जंहा बड़ी व माध्यम गाड़ियों को परिवर्तन करते हुए कोरबा मार्ग से आने वाली गाड़ी को बलौदा अकलतरा जयरामनगर होते हुए बिलासपुर पहुंचेंगे वहीं बिलासपुर की ओर से आने वाली गाड़ी को मोपका, चिल्हाटी, जयरामनगर अकलतरा बलौदा होते हुए

पहुंचेगी वहीं सीपत थाना प्रभारी हरिश्चंद्र तांडेकर ने बताया कि जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सुचना दी गई है कि इस तरह यातायात व्यवस्था को वाहनों का आवागमन परिवर्तित किया जाएंगा जंहा राहगीरों व श्रद्धालुओं को उर्स में आने जाने पर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा वहीं 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक होने वाले पांच दिवसीय 64 वां सालाना उर्स की व्यवस्था में कोई किसी प्रकार की कमी ना हो। इस के लिए बैठक में संबंधित विभागों ने

जिम्मेदारी को निभाते हुए अंतिम रूप दिया जा रहा है वहीं उर्स में बाहर से आने वाले जायरिनों के लिए ठंड से बचाव के लिए वन मंडल बिलासपुर,सोठी सर्किल के डिप्टी रेंजर अब्दुल हफीज ख़ान ने अलाव के लिए लकड़ी व्यवस्था की, बिलासपुर से लुतरा तक मुख्य मार्ग व बाबा इंसान अली दरगाह तक पहुंच मार्ग की मरम्मत कार्य प्रगति पर है इस की जानकारी पीडब्ल्यडी एसडीओ बिंदराज ने दी। वहीं उर्स के दौरान आने वाले जायरीन श्रध्दालुओं के लिए डाक्टर नर्स 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा 108 संजीवनी व्ययस्था एंव रोजाना शाम को मच्छरों के रोकथाम के लिए पांगिग स्वास्थ्य विभाग करेंगे

Back to top button
error: Content is protected !!