बिलासपुर

राज्य सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने किसानों के धान हर दाना को ख़रीदीं किया जाएगा

किसानों ने अपने सुविधाएं के साथ धीरे धीरे धान कटाई मिसाई कर पहुंच रहे

मस्तूरी- ख़बर 36 गढ़

राज्य सरकार ने 1 नवंबर से धान खरीदी सभी केंद्रों में करने जिला कलेक्टर को निर्देश दिया गया जहां सभी केंद्रों पर किसानों ने अपने सुविधाएं के साथ धीरे धीरे धान कटाई मिसाई कर खरीदी केन्द्रों में पहुंच रहे हैं वहीं जिला के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति जैतपुर (मल्हार) में आज धान खरीदी केंद्र में विधिवत पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर मस्तूरी

पूर्व विधायक माननीय दिलीप लहरिया ने कहा कि राज्य सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने किसानों के धान हर दाना को ख़रीदीं किया जाएगा वहीं धान तौलकर खरीदी केंद्र में शुरूआत किए गए साथ ही इस अवसर पर अमित पांडे रघुराज पांडे पिंटू जांगड़े लखन टंडन द्वारिका साहू नेत्र टंडन राजू तिवारी अगन लाल सोल्डे जनपद सदस्य संतोष मिश्रा मनोज पांडे समिति प्रबंधक संतोष मिश्रा सेल्समैन आशीष सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे..

Back to top button
error: Content is protected !!