संभागायुक्त ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण
Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर
जिला जनसंपर्क कार्यालय,
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
समाचार
नक्शा सुधार के लिए चलाएं विशेष अभियान
बिलासपुर, 15 मार्च 2023/संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग ने आज कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियों का अवलोकन कर इसे हमेशा अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नक्शा अपडेशन के कार्य को अभियान छेड़कर पूर्ण करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। अधिकारी ऐसी व्यवस्था बनायें एवं पालन करें कि पक्षकारों को बार-बार पेशी आने की जरूरत न पड़े। इस क्रम में डॉ. अलंग ने सीएमएचओ एवं आदिवासी विकास कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालयों में विभिन्न कामों से आये पक्षकारों एवं किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।