बिलासपुर


अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया से अवगत हुए नौजवान


Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

बिलासपुर, 15 मार्च 2023/युवाओं को अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए आज जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के निदेशक कर्नल नरेन्द्र प्रसाद ने ऑनलाइन पंजीयन एवं भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती के लिए इस साल का यह पहला एवं अंतिम मौका है। भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में सभी उम्मीद्वारों के लिए नामित केन्द्रों पर ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए प्रदेश के तीन शहर रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में सेंटर बनाए गए हैं। दूसरे चरण में भर्ती रैलियों के दौरान उत्तीर्ण उम्मीद्वारों के लिए शारीरिक उपयुक्तता जांच होगी और तीसरे चरण में चिकित्सा जांच की जाएगी। युवाओं के उत्साह को देखते हुए ऑनलाईन पंजीयन की तिथि को बढ़ाकर 20 मार्च किया गया है। इस बार भर्ती प्रक्रिया में तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को बोनस अंक भी दिया जाएगा। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक लोग पंजीयन कराएं और भर्ती रैली में शामिल हों।


जिला रोजगार अधिकारी श्री अमरचंद्र पहारे ने बताया कि सेना में भर्ती के लिए रोजगार कार्यालय में अवकाश के दिनों में भी आवेदन जमा करने के साथ ही निःशुल्क ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा युवाओं को दी जाएगी। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री आशीष पाण्डे, रिटायर्ड केप्टन श्री वाई श्रीनिवास, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्री पी. दासरथी, शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था से श्री परितोष वाजपेयी, श्री आर.के. कश्यप, श्री एस.एन.पाण्डेय, श्री पी.के. चन्द्रा एवं युवा उपस्थित थे
समाचार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने मस्तूरी ब्लॉक में 16 से लगेंगे शिविर
बिलासपुर, 15 मार्च 2023/विकासखण्ड मस्तूरी के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर की श्रृंखला आयोजित की गई है। शिविर में किसानों के ईकेवायसी आधार सीडिंग और नो लैंड सीडिंग का कार्य पूर्ण कराए जाएंगे। इस दौरान किसानों को पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। मस्तूरी विकासखण्ड के 165 ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 16 मार्च को मस्तूरी में शिविर का शुभारंभ होगा जो 13 अप्रैल तक चलेगा। इसके लिए ग्राम एवं तिथिवार प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कृषि विभाग द्वारा सभी किसानों से अपील की गई है कि वे शिविर में अधिक से अधिक पहुंचे और योजना का लाभ उठावें।

समाचार
विशेष रोजगार मेला 17 मार्च को, 300 पदों पर की जाएगी भर्ती
बिलासपुर 15 मार्च 2023/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में 17 मार्च को सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 19 निजी प्रतिष्ठानों द्वारा सेल्स असिस्टेंट, सेल्स मैनेजर, एकांउटेंट, इंश्योरेस एडवाईजर, नर्सिंग, फार्मेसी आदि जैसे 300 विभिन्न पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी, जिसमें से 206 पद महिलाओं के लिए है। रोजगार मेला में महिलाओं के लिए पृथक से काउंटर की व्यवस्था रहेगी। रोजगार मेेला में बिल्डर, ऑटोमोबाईल, हास्पिटल, इंश्योरेंश, कृषि एवं शैक्षणिक सेक्टरों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, आई.टी.आई., नर्सिंग, एम.बी.ए. आदि निर्धारित की गई है।    

समाचार
अल्पसंख्यकों के विकास हेतु सेमीनार 18 मार्च को
बिलासपुर, 15 मार्च 2023/जिले के अल्पसंख्यक समुदायों के शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए 18 मार्च को सवेरे 11 बजे से जनपद पंचायत बिल्हा के सभाकक्ष में सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त कलेक्टर ने आयोजित सेमीनार का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिल्हा एवं सीइओ जनपद पंचायत बिल्हा को दिए है।

Back to top button
error: Content is protected !!