bilaspur

हाथियों ने किसान हीरा पटेल का खड़ी फसल किया बर्बाद: सीपत क्षेत्र के कैमाडिह, ठरकपुर में हाथी से किसान,ग्रामिण त्रस्त ? Khabar 36 Garh is news bilaspur

खेत खलिहानों में मचाई हाथी भारी तबाही, वन अमला लगातार 5 दिनों से मुस्तैद


        Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर । पिछले दिनों जांजगीर जिले के जंगलों से भटककर दलहा पहाड़ के रास्ते सीपत क्षेत्र में पहुंचा लगभग 10 वर्षीय किशोर नर हाथी बीते दिनों से भरुआडीह कैमाडीह ठरकपुर के आसपास ही तबाही मचा रहा है लक्ष्मीकांत गढ़ेवाल सीपत डिप्टी रेंजर एवं वन रक्षक सचिन राजपूत ने बताया कि हाथी के हर कदम, पदचिह्न, भोजन स्थलों और मूवमेंट को ‘गज ऐप’ के माध्यम से रियल टाइम ट्रैक किया जा रहा है, जिससे वनमंडल अधिकारी पल-पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं रेंजर शुभम मिश्रा ने बताया कि हाथी फिलहाल भरुआडीह से ठरकपुर के बीच लगातार घूम रहा है और कई जगहों से फसल नुकसान की सूचना मिली है। हाथी की गतिविधियों को देखते हुए बिजली विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है और जिन इलाकों में हाथी की आवाजाही है, वहां खुले तारों और अस्थायी रूप से बिजली कनेक्शन बंद कराए गए ।



हाथी से तबाह हुई फसल बर्बाद: पीडि़त किसान हीरा पटेल ने मुआवजे की मांग

ठरकपुर निवासी किसान हीरा लाल पटेल ने की फसलों को हाथी ने खेत में घुसकर रौंद दिया, जिससे भारी नुकसान उठाना पड़ा है। घटना के बाद से पीडि़त किसान मानसिक रूप से भी भयग्रस्त हैं और शासन-प्रशासन से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। जिससे परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। किसानों ने वन विभाग से शीघ्र नुकसान का सर्वे कर मुआवजा स्वीकृत किए जाने की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!