बिलासपुर

नागेश ने ब्राउंज माडल में अपना कब्जा जमाया एनटीपीसी सीपत तनीषा साहू ने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा किया

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज राजस्थान कोटा में 28 से 31 मार्च तक हो रहे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 1700 खिलाड़ियों ने हिसा लिया जिसमे 25 राज्य से कोच और मैनेजर उपस्थित रहे हमारे छत्तीसगढ़ से 45 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे से बिलासपुर जिले से सब जूनियर बालिका वर्ग में मिस्टी नागेश ने पहला राउंड में हरियाणा के खिलाड़ी को 7 पॉइंट से हराकर अपनी जगह बनाई और दूसरा राउंड में आंध्र के खिलाड़ी को 13 पॉइंट से हरा कर पीछे करते हुए अपनी जगह बनाते हुए तीसरे राउंड में गुजरात के खिलाड़ी से कड़ा मुकाबले करते हुए 4 पॉइंट से पीछे रह गई जिसके कारण मिस्टी नागेश ने ब्राउंज माडल में अपना कब्जा जमाया एनटीपीसी सीपत तनीषा साहू ने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा किया और उनके साथी 6 खिलाड़ी का अच्छा प्रदर्शन भावेश प्रकाश आरूष सिन्हा प्रचिति छतरी श्रेयांश रत्नाकर साहिल प्रकाश इस अवसर में छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने दिया बधाई रेफरी बोर्ड के चेयरमैन छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के प्रदीप कुमार यादव ने दिया बधाई संचालक को सूर्य चंद्राकर ने दी बधाई defence Taekwondo club Mopka के बच्चे ने जमाया ब्राउज मॉडल पर अपना कब्जा मिस्टी नागेश ने

Back to top button
error: Content is protected !!