धौराकोना डेम में समीद कुरैशी डुबा,24 घंटे बाद नहीं मिली लाश,खोजबीन जारी

Mohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar

00 सीपत थाना क्षेत्र पंचायत उडांगी धौराकोना डेम की घटनाएं
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ 7 अप्रैल 2023
ग्राम पंचायत उडागी धौराकोना डेम के पास घना जंगल होने के कारण जुवाडियो के लिए बेहतर जगह है वहीं पुलिस को सूचना मिली कि धौराकोना डेम के पास जुआं चल रहा है जैसे ही पता चला कि पुलिस आ रहा है तो मोहम्मद समीद कुरैशी उम्र 40 वर्ष निवासी बलौदा जिला जांजगीर चांपा व साथियों ने 5 अप्रेल के शाम को धौराकोना के पास अपने साथियों के साथ जुआ खेल रहे थे जंहा मौके पर पहुंचे पुलिस को देख समीद व साथी भागने लगे जंहा कुछ दुरी पर डेम था जिसमें पुलिस से बचने के लिए गहरी डेम पानी में समीद कुरैशी व साथी कुद गये जिससे साथ रहें साथी भागने में सफल हो गये और समीद कुरैशी पानी में फस गया यह खबर घर वालों को जैसे ही पता लगा तत्काल सीपत पुलिस व 112 को ख़बर किया गया वहीं सीपत पुलिस ने एस डी बी एफ एंड फायर बिलासपुर के पहुंचे गोताखोरों ने लगातार 2 घंटे से डेम में खोज करते हुए जो कि 5 बजे तक ख़बर लिखें जाने तक पता नहीं चल पाया है वहीं जंहा डेम में एस डी बी एफ एंड फायर बिलासपुर खोजबीन जारी है
वहीं आज सुबह से बलौदा व लुतरा खम्हरियां कुकदा आसपास के लोगों का भीड़ धौराकोना में जमा हो गया जहां पर हादसा हुआ था वहां पर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन जाली वैगरह से पता किया गया लेकिन समीद कुरैशी का पता नहीं चल पाया इस हादसे से बलौदा लुतरा खम्हरियां कुकदा आसपास के गांव में शोक की लहर दौड़ गई
इनका कहना है कि भागते हुए गहरी डेम में कुदने से समीद कुरैशी डुब गया है जिसकी बिलासपुर से पहुंचे एस डी बी एफ एंड फायर गोताखोरों ने खोजबीन कर रहे है
हरिश्चंद्र तांडेकर थाना प्रभारी सीपत