बिलासपुर

बिटकुला मे राम चरित मानस कथा का आज सातवां दिन, कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


( सुंदरकांड के अंतर्गत लंका दहन की कथा सुनाई )
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ 10 अप्रेल सोमवार 2023 :- मस्तुरी ब्लाक के खम्हरिया अंचल के ग्राम पंचायत बिटकुला में आयोजित भव्य नौ दिवसीय राम चरित मानस अखण्ड नवधा रामायण का तीसरा वर्ष 02अप्रैल से 11 अप्रैल तक होना है जिसका आज सातवे दिवस है। इस मानस कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में अच्छी कलाकार टोलियों का आगमन हो रहा है जिसके चलते प्रत्येक टोली को सिर्फ 30मिनट का समय दिया जा रहा है इतने समय में कलाकार के द्वारा अच्छी अच्छी शिक्षाप्रद कथा सुमधुर संगीत का रसपान करा रहे है। सातवे दिन तक यहा 250 मानस मण्डलीयो ने अपना मानस गायन कर चुके है ,यह मानस कथा अत्यंत सुमधुर होने के कारण माताओ बहनों मित्रबन्धु के साथ साथ नन्हे मुन्ने बालक भी कथा रसपान करने के लिए पहुंचते है यहां मानस कथा का रसपान करने एवं कई कलाकार अपनी सुमधुर संगीत प्रस्तुत करने के लिए दूर दराज से भी बड़ी मात्रा में श्रध्दालुओं का आगमन हो रहे हैं। प्रतिदिन सुबह शाम आरती की जाती है आरती के तत्पश्चात सभी भक्तजनो एवं बाहर से आये हुए श्रध्दालुओं एवं ग्रामीण श्रोताओ को भोजन प्रसाद रसपान कराते है

Back to top button
error: Content is protected !!