पुलिस अधीक्षक महोदय से मिले जिला सुर्यवंशी समाज के पदाधिकारी
Mohammad Nazir Husain (chif editor)
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ 10 अप्रेल 2023
आज दिनांक को जिला सुर्यवंशी समाज बिलासपुर के जिलाध्यक्ष श्री नंदकिशोर डहरिया जी के नेतृत्व में जिला सुर्यवंशी समाज के पदाधिकारी गणों का प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से मिले।
जिला पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण जन जागरूकता अभियान *निजात* में जिला सुर्यवंशी समाज की सहभागिता हेतु माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन किया गया। *निजात* कार्यक्रम को आम जनमानस से मिल रहे अच्छे प्रतिसाद एवं समाज में फैली नशाखोरी के विरुद्ध अपने विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए *जिला सुर्यवंशी समाज* ने उक्त अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। समाज में नशाखोरी का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। यह एक अभिशाप है, जो मानव जीवन को नरक बना देता है। जिला सुर्यवंशी समाज अपने सामाजिक संगठन क्षेत्रों(परिक्षेत्र एवं सर्किल) में *निजात* के बैनर तले शिविर आयोजित कर समाज के युवाओं, बुजुर्गों एवं बच्चों में नशा मुक्ति हेतु प्रेरित करेंगे।
माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने समाज के इस कदम की सराहना की है एवं हर आयोजित शिविरों में पुलिस प्रशासन की उपस्थिति हेतु प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है।
प्रतिवेदन देने में सर्वश्री नंदकिशोर डहरिया जी (जिलाध्यक्ष), उपाध्यक्ष द्वय श्री रहस लाल सूर्यवंशी जी, श्री राम कुमार सूर्यवंशी जी, महासचिव श्री मनीष सेंगर जी, सचिव श्री अजय बेन जी, सह सचिव श्री बाबूलाल सूर्यवंशी जी एवं सीपत परिक्षेत्र के सचिव श्री प्रवीण भारद्वाज जी उपस्थित रहे।