रायपुर

छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज एवं अन्य संस्था के द्वारा एकत्रित की गई 200000/ रुपए पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)

रायपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज 13 अप्रैल 2023

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम बिरनपुर में सांप्रदायिक तत्वों द्वारा दो मुस्लिम व्यक्तियों की नृशंस हत्या कर दी गई थी उनके परिवार वालों को छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज एवं अन्य संस्था के द्वारा एकत्रित की गई 200000/ रुपए नकद, राहत राशि प्रदान की जाएगी। इस हिंसा में प्रभावित अन्य लोगों के हालात का जायज़ा लेकर उनको भी राहत रकम दी जा सकती है तथा शासन से भी हिंसा पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए निवेदन किया गया है। प्रतिनिधि मंडल में
सेवानिवृत add sp शाहिद अली खान, छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन के मोह o ताहिर , एडवोकेट साजिद खान नोमान अकरम तथा अन्य लोगों की टीम प्रशासन से अनुमति लेकर कल दिनांक को 11:00 बजे ग्राम बीरनपुर जायेगी

Back to top button
error: Content is protected !!