बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मे शोभायात्रा निकालकर धूमधाम से मनाई गई गुंजा जय भीम का जयघोष:- डॉ प्रेमचंद जायसी

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)


सीपत खबर 36 गढ़ न्यूज:- मस्तूरी विधानसभा के सीपत खम्हरियां क्षेत्र में संविधान निर्माता बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की132वी जयंती धूमधाम से मनाई गई. सीपत परीक्षेत्र में कूकदा, बिटकुला, कुली, खमहरिया, लूथरा, धनिया, खाड़ा, हिंडाडिह, गुड़ी, नावाडीह, सीपत, जांजी, पंधी होते हुए देवरी मे बाइक रैली के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. जिनका समापन देवरी में केक काटकर एवं फल वितरण कर किया गया, शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में सीपत परीक्षेत्र के मेरे सभी युवा नेतृत्व जय भीम के उदघोष के साथ शांतिपूर्वक सफल आयोजन किया, जिसमें डॉक्टर प्रेमचन्द जायसी ने कूकदा से लेकर समापन होते तक बाइक में सवार होकर शोभा यात्रा का नेतृत्व किया!
तत्पश्चात पचपेड़ी परिक्षेत्र में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की नवनिर्मित मूर्ति विद्युत सबस्टेशन पचपेड़ी के पास से माल्यार्पण कर हजारों की संख्या में युवा, जयभीम के डीजे साउंड में थिरकते हुए शोभा यात्रा निकाली गई,

शोभायात्रा में पचपेड़ी परीक्षेत्र के युवा नेतृत्व शांतिपूर्वक पदयात्रा कर कॉलेज चौक में स्थापित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा मे माल्यार्पण कर केक काटी गई, एवं समापन किया गया. युवाओं का जोश जय संविधान एवं संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की रक्षा करने जैसे नारों के साथ डीजे की साउंड में देखते ही बनता था मनोज खरे कांग्रेस नेता सीपत,एनल घृतलहरे रैली का नेतृत्व वीरेंद्र कुमार लैहर्षण अध्यक्ष, राजीव युवा मितान क्लब संघ सीपत, श्रीमति उमा खरे अध्यक्ष, महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीपत,श्रीमति बिंदु जायसी संतोष भोई, राजू सूर्यवंशी,मनोहर पात्रे,विनोद सिंह ठाकुर, रामस्वरूप लैहर्षण, राकेश लैहर्षण युवा नेता कांग्रेस, सुखसागर टेंगवर, विष्णु बंजारे, सुनील केशकर, रामस्नेही भवानी, शैलेन्द्र खांडे, किशोर गांगुली, मोहन पाटनवार, लखन लाल टेंगवर, सुख सिंह, सतीश सुनहरे, प्यारे लाल उइके,जीतेन्द्र लास्कर (सरपंच), करन पेंटर, बलराम सूर्यवंशी, शैलेन्द्र श्रीवास, शरद चंद्र सूर्यवंशी (सरपंच प्रतिनिधि भदौरा), राहुल टंडन, अजय सूर्यवंशी, उमेश कश्यप, शशिकला सूर्यवंशी, हुलाश लैहर्षण, संतोष लैहर्षण, डॉक्टर संतोष पाटनवार, अविनाश लैहर्षण, विकाश पत्रवानी,डॉक्टर रवि खरे जी, पाटकर गुरुजी, जोगेंद्र कोशले, महेश्वर नेताम, गोल्डी भाई, अन्ना भाई, प्रदीप लैहर्षण, भानु पत्रवानी, राकेश पत्रवानी, विक्रम पत्रवानी,रवि कुमार नरगोड़ा आदि सभी सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति
पहली बार लगा मानो पूरा मस्तूरी विधानसभा के सीपत बाबा साहब के उपदेशों एवं उनके बताए रास्तों पर चलने हेतु कृत संकल्पित हुए
