बिलासपुर

ओडिशा से चोरी कर 5 लाख 60 हजार रुपए के जेवरात बेचने के फिराक में घूम रही महिला को कोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार महिला के कब्जे से 8 किलो चांदी के जेवर बरामद

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)

कस्तूरबा नगर निवासी पुन्नी भाई लूनिया संदिग्ध हलात में मिली जिसके कब्जे से पुलिस ने एक नीले रंग का बैग में 38 नग चांदी के पायल बरामद किया गया

जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट खबर 36गढ़ न्यूज 26 अप्रैल 2023

बिलासपुर– कोनी चोरी के जेवर बेचने के फिराक में घूम रही महिला को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिस कब्जे से 8 किलो चांदी बरामद की गई है जिसकी कीमत 5 लाख 60000 रुपये बताई जा रही है मिली जानकरी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की एक महिला चोरी के चंIदी के जेवर रखकर गतौरी तालाब के पास ग्राहक तलाश कर रही है जिसपर पुलिस ने तत्काल टीम रवाना की जहां कस्तूरबा नगर निवासी पुन्नी भाई लूनिया संदिग्ध हलात में मिली जिसके कब्जे से पुलिस ने एक नीले रंग का बैग में 38 नग चांदी के पायल बरामद की उक्त पायल के बारे में आरोपी महिला से पूछने पर पुलिस को गोल मोल जवाब देती रही जब पुलिस ने महिला के घर में छापा मारा तो कस्तूरबा नगर में स्थित मकान के कमरे से 40 नग चांदी के पायल और बरामद किया गया पुलिस ने महिला के घर में छापे से कुल 78 नग पायल बरामद किया है जिस की कीमत ₹56,0000 हजार रूपए बताई जा रही है पुलिस ने जब महिला से शक्ति से पूंछताछ की तो उसे उक्त जेवर को 5 मlह पूर्व ओडिशा से चोरी करना बताया है जिसपर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है

Back to top button
error: Content is protected !!