बिलासपुर
8 किलो गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार सरकंडा पुलिस की कार्यवाही

ByMohammad Nazir Husain chif editor

Junaid khan-journalist khabar 36garh News
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज गांजा बेचने की फिरक में घूम रहे दो आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से 8 किलो गांजा बरामद किया गया मिली जानकरी के अनुसार सरकंडा पुलिस को सूचना मिली की पत्रकार कॉलोनी के पास बिरकोना रोड में दो युवक गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं जिस पर पुलिस ने तत्काल मौकेपर दबिस दि जहां ग्राम कमरगा रायगढ़ निवासी नकुल यादव और सकरी निवासी अमन खान वह स्कूटी में मौजुद पुलिस ने जब उनकी तलाश ली तो पुलिस को उनके पास से 8 किलो गांजा मिला जिसे जप्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाहीं कर नियायिक हीरासत में भेजा दिया है