बिलासपुर

बिती रात हेवन्स पार्क में हुए घटना के 6 आरोपी गिरफ़्तार

ByMohammad Nazir Husain chif editor

JUNAID KHAN-JOURNALIST KHABAR 36GARH

बिलासपुर_हेवन्स पार्क होटल के सामने अवैध हथियार से आरोपियों द्वारा पिडित भास्कर वर्मा को पुरानी रंजिश की वजह से बदला की भावना पर जान से मIरने की नियत से हमला किया जिस पर प्रार्थी को गंभीर चोट आई जिसे उपचार के लिये सिमस भरती किया गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाने में अपराध क्रमांक 135/23 धारा 147-307-294-323-506 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से संतोष सिंह के निर्देशानुसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतीश संदीप कुमार पटेल के नेत्रत्व में आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए ACCU बिलासपुर एव थाना तारबहार की टीम को लगाया गया था घटना स्थल निरीक्षण में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड फुटेज और तकनिकी साक्षी से अरोपियों की पहचान हुई है I आरोपी स्वयं ग्रुप के सदस्य होने पाए गए हैं सभी आरोपियों की पहचान की गई गिरफ़्तारी के बाद सभी 6 अरोपियों को मानिय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया सभी छह अरोपियों को 12 दिन के न्याय हीरासत में जेल भेजा गया है एव अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है

पकड़े गए आरोपी

1 काव्या गढ़वाल पिता उमेश गढ़ेवाल 19 वर्ष निवासी चक्ररभाटा

2 सिद्धार्थ शर्मा पिता राकेश शर्मा 25 वर्ष निवासी राजेंद्र नगर सिविल लाइन

3 प्रिंस शर्मा उर्फ निकेत शर्मा पिता ध्रुव कुमार शर्मा 31 वर्ष निवासी कंस्ट्रक्शन कॉलोनी तारबहार

4 आयुष मराठा पिता जितेंद्र राम गायकवाड़ 18 वर्ष निवासी चांदनी चौक कुदुदड़

5 फरीद अहमद उर्फ सोनू खान पिता अब्दुल नजीर 28 वर्ष निवासी मझवा पारा सिविल लाइन

6 सोमेश 24 वर्ष निवासी रेलवे कॉलोनी क्वार्टर 773 बिलासपुर

गिरफ़्तार 6 सभी आरोपियों को न्याययिक हीरासत में 12 दिन के रिमांड पर जेल भेजा दिया गया है

Back to top button
error: Content is protected !!