बिलासपुर

जनदर्शन में सुनी गई आम जनता की समस्याएं

ByMohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news in


बिलासपुर, ख़बर 36 गढ़ न्यूज 9 मई 2023/ जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आज एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी ने जिले सहित दूर-दराज से आए ग्रामीण,आमजनों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कुछ आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शेष आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साप्ताहिक जनदर्शन में आज कुल 118 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में आए बिलासपुर के गुरू गोविंद सिंह नगर वार्ड के पार्षद श्री पुष्पेन्द्र साहू ने मुख्य मार्ग से शराब दुकान हटवाने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वार्ड में स्थित शराब दुकान मुख्य मार्ग में स्थित होने के कारण यहां के रहवासियों व आमजनता के लिए परेशानी हो रही है। यहां से बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों के साथ ही महिलाओं एवं स्कूूली बच्चों का आना-जाना होता है। ऐसी स्थिति में शराब दुकान को मुख्य मार्ग से हटाना आवश्यक है। एडीएम ने इस पर उपायुक्त आबकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत तखतपुर के गुनसरी से आई सरपंच श्रीमती पुनिता ने ग्राम पंचायत गुनसरी में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत रोड निर्माण के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। एडीएम श्री कुरूवंशी ने सीईओ जनपद पंचायत तखतपुर को आवेदन पर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनपद पंचायत कोटा के ग्राम नगोई से आए ग्रामीणों ने एडीएम के समक्ष अपनी बंजर भूमि में गहरीकरण करवाने की बात रखी। ग्रामीणों के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए एडीएम ने सीईओ जनपद पंचायत कोटा को समस्या का निराकरण करने के आवश्यक निर्देश दिए। ग्राम पंचायत लोहर्सी सोन के ग्रामीणों ने गोठान तक जाने वाली सड़क को सीसी रोड करवाने हेतु आवेदन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हाईस्कूल से गोठान तक 2 किलोमीटर कच्ची सड़क है। इस रास्ते से हॉस्पिटल, स्कूल एवं गोठान तक सड़क खराब होने के कारण बारिश के दिनों मे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एडीएम श्री कुरूवंशी ने सीईओ जनपद पंचायत मस्तूरी को ग्रामीणों की समस्या पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।



लघु अवधि प्रशिक्षण कोर्स हेतु आवेदन 20 मई तक
बिलासपुर, ख़बर 36 गढ़ न्यूज 9 मई 2023/शासकीय महिला आईटीआई कोनी द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए रोजगार एवं स्वरोजगारमुखी शुल्क आधारित लघु अवधि प्रशिक्षण कोर्स (6 माह) में प्रवेश हेतु विभिन्न कोर्स में आवेदन फार्म जमा किये जा रहे है। इच्छुक आवेदिका एकाउण्ट असिस्टेंट यूजिंग टेली विथ जीएसटी, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ब्यूटी पार्लर, टेलर सिलाई मशीन, फैशन डिजाइनिंग कोर्स हेतु आवेदन कर सकती है। प्रवेश हेतु आवदेन फार्म एवं विस्तृत जानकारी हेतु संस्था कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है। प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई एवं बैच प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि 22 मई 2023 से है।

Back to top button
error: Content is protected !!