चोरी के कबाड़ से भरा वाहन को पुलिस ने किया जप्त 6 लाख का कबाड बरामद हिर्री पुलिस की कार्यवाही

ByMohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news in

Junaid khan-journalist khabar 36 garh
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज हिर्री पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बिलासपुर की ओर से 2 वाहनों में भर कर लोहे का विभिन कबlड के रूप में परिवहन कर रहे हैं जो चोरी के होने का संदेह है उक्त सूचना पर थाना प्रभारी हिर्री हरविंदर सिंह के निर्देश पर हिर्री पुलिस द्वारा टीम बनाकर पेंड्रीडिह ब्यपास में घेरा बंदी कर मुखबीर की निशानदेही पर संदिग्घ वाहनों को पकड़ा गया चेक करने पर वाहन में विभिन साइज के लोहे का टुकरा लोहे की प्लेट आदि बरामद हुए जिनके संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस दिए जाने पर आरोपी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई दस्तlवेज प्रस्तुति नहीं किया जो उक्त मामले में वlहन स्वराज मlज्दा क्रमांकCG05 D9159 में भरा हुआ 10.570 किलोग्राम लोहा का कबlड किमती 422800 रूपय आरोपी रंजीत ध्रुव पिता राजेश ध्रुव 22 वर्ष साकिन खरकेना थाना हिर्री जिला बिलासपुर एव वाहन क्रमांक CG04LC9172 में 5080 किलोग्राम लोहे का कबIड किमती 203200 का आरोपी रोहित साहू पिता शशि साहू 26वर्ष साकिन बन्नाक चौक थाना सिरगिट्टी के कब्जे से चोरी का सlमान संदेह होने पर जप्त किया धारा 41(1_4) जा.फौ/ 379भादवि अंतर्गत कारवाई करते हुए कुल 15.650 टन कुल किमती 626000 रुपे जप्त कर अरोपियों को न्याय हीरासत में भेजा गया है