बिलासपुर

हजरत सैय्यदी हाशिमुद्दीन अल बग़दादी साहब ने दरगाह बाबा सैय्यद इंसान अली शाह में चादर पेश कर अमन-चैन खुशहाली की दुआ मांगी

ByMohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news in

लुतरा शरीफ खबर 36 गढ़ न्यूज:- बिलासपुर जिले के लुतरा शरीफ खम्हरियां क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि लुतरा शरीफ खम्हरियां के सरजमीं पर मजहबे इस्लाम के नबी हजरत मोहम्मद साहब के 28 वीं पीढ़ी और गौसे आजम (इराक) के 18 वें पीढ़ी के वंशज बगदाद शरीफ (इराक) से मुस्लिम समाज के धर्म गुरु हजरत सैय्यदी हाशिमुद्दीन अल बग़दादी (प्रिंस ऑफ इराक) हुजूर सल्लल्लाह अलैहे वसल्लम (पैगम्बर मोहम्मद साहब) का गर्मजोशी फूल मालाओं से स्वागत (इस्तेकबाल) किया गया जहां हजरत हाशिमुद्दीन अल बग़दादी साहब के एक झलक पाने के लिए पूरे जिले भर से मुस्लिम समाज के लोगों का लुतरा शरीफ में जमावड़ा रहा वहीं सैय्यदी हाशिमुद्दीन अल बग़दादी साहब का नारों के साथ स्थानीय मुस्लिम समाज ने दरगाह तक लेकर आए जंहा हजरत हाशिमुद्दीन अल बग़दादी साहब ने दरगाह में चादर पेश किए गए और देश की एकता, अखंडता व क़ौम के सलामती की दुआं मांगी जहां हजारों हाथ लबों ने आमीन की सदा बुलंद की पूर्व में आज मंगलवार सुबह से ही मुश्किल समाज का आना शुरू हो गया और देखते देखते ही लोगों की भीड़ छावनी में तब्दील हो गई जंहा छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा में एतिहासिक कार्यक्रम आयोजित होने के बाद लुतरा शरीफ दरगाह पहुंचने पर बिलासपुर तखतपुर कोटा मुंगेली अकलतरा नैला बलौदा झलमला मंचखंडा पोड़ी गतौरा पंधी कुकदा उरतुम बछौद आदि क्षेत्र के मुस्लिम समाज लोग मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!