बिलासपुर
सिविल लाइन पुलिस ने तीन जुवारियो को पकड़ा कब्ज़े से 2200 रु और ताश पत्ती ज़प्त


Junaid khan-journalist khabar 36 garh
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज -सिविल लाइन थाना क्षेत्र में खेल रहे जुवा के फड़ में छापा जुवा खेलते 3 जुवारियो को रंगे हाथ पकड़ा गया मिली जानकरी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली की वसुंधरा नगर पुराना शराब दुकान के मैदान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं जिस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबीश दी जहां अमेरी निवासी शिशु पाल मधुकर मनीष धृतलहरे और लगरा निवासी कैलाश केवट जुवा खेलते रंगे हाथो पकड़ा पुलिस ने तीनो आरोपियों के कब्ज़े से 52 पत्ती और 2200 रुपये नगद बरामद किए हैं वही तीनो आरोपियों के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्यवाहि की है