निजात अभियान के तहत अवैध शराब के विरूद्ध सीपत पुलिस की लगातार कार्यवाहीं, आरोपी से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त

ByMohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news in

थाना सीपत अप.क्र. 338/2023
जिला – बिलासपुर (छ.ग.) धारा 34(2) आब. एक्ट
नाम आरोपी – शंकर लाल साहू पिता पुरु राम साहू उम्र 46 साल निवासी पोड़ी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. ।
बिलासपुर-सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पेट्रोलिंग दौरान जरिए मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम पोड़ी निवासी शंकर साहू पोड़ी हाई स्कूल के पास आम जगह पर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री हेतू ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात दिशा निर्देश प्राप्त कर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ मौका पहुँच कर घेराबंदी कर रेड किया जो आरोपी शंकर लाल साहू के पास से 10 लीटर वाले प्लास्टिक जरीकेन में भरा 08 लीटर कच्ची महुआ शराब हाथ भठठी का बना जुमला कीमती 800 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ़्तार कर आज दिनॉक 17.05.2023 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीशचंद्र टांडेकर, प्रधान आरक्षक बृजमोहन कश्यप आरक्षक धीरज कश्यप विशेष भुमिका रही ।