बुलेट में मोडिफाई सालेंसर एवं बिना नंबर वाहनों पर यातायात की कार्यवाहीं ने 75 वाहनो से 26,800 काटा गया चालान

ByMohammad Nazir Husain chif editor

जुनैद खान-पत्रकार खबर 36 गढ़
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह के आदेश अनुसार,उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू सर के दिशा-निर्देश चेकिंग अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई एवं यातायात नियम जागरूक किया जाता है
इसी तारतम्य में आज सांय उप पुलिस अधीक्षक यातायात के आदेश अनुसार बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं बिना नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
विशेष चेकिंग अभियान की बसंत बिहार सरकंडा क्षेत्र में आर.के. पेट्रोल पंप, नूतन चौक, हुंडई चौक, महामाया चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, सत्यम चौक एवं अग्रसेन चौक लगाई गई। आज के अभियान में 23 बुलेट के मोडिफाई साइलेंसर को निकाल कर कार्यवाही की गया,कुल -75 वाहनों पर रु.-26,800/- प्रशमन शुल्क काटा गया
