बिलासपुर

महिला आयोग की अध्यक्ष से मिली मीना आदिल कांग्रेस नेत्री

ByMohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news in



बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज 18 मई 2023 महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमई नायक जी से मिली मीना आदिल मस्तूरी विधानसभा कांग्रेस नेत्री मिलकर नायक जी को कुछ महिलाओं की समस्याओं को लेकर महिलाओं के साथ जाकर महिलाओं की समस्या को लेकर आवेदन दिए एवं महिलाओं की समस्याओं को लेकर घरेलू हिंसा की शिकायतें दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं यह धीरे-धीरे लोगों की जानकारी तक पहुंच रहा है कि महिला आयोग में बहुत महिलाएं अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आए हैं और लगभग काफी महिलाओं की समस्याएं आयोग में आने के बाद निराकरण किया गया है मीना आदिल ने आयोग की अध्यक्ष महोदया श्रीमती किरणमई नायक जी को बहुत-बहुत आभार जताते हुए कहा कि आपका महिला आयोग में इतनी गंभीरता से लोगों कि समस्याओं को सुनकर बहुत अच्छे से आप निराकरण थी सुनवाई में कर देती हैं यहां बहुत से परिवारों को जोड़ते हुए देखा है आपके आने से महिलाएं बातों को गंभीरता से समझती हैं और समझौता करते हुए अपने परिवार के साथ एक होकर रहती हैं नहीं तो आज का समय ऐसा है की आज हर परिवार में एक महिलाएं परेशान और घरेलू हिंसा की शिकार है आपके आने से आप की गंभीरता और लोगों की तरफ झुकाव देखते हुए 2 परिवारों का मिलान एक अच्छा रुख है नहीं तो आज के समय में घरेलू हिंसा की शिकार में महिलाएं कुछ परिवार से अलग हो जाती हैं कुछ बच्चों से अलग हो जाती हैं तो कुछ आत्महत्या जैसे रास्ते मैं अपना रुख बदल देती है आज हर जिले में आप महोदया जा जाकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और गम गंभीरता से विचार करते हुए आज दो परिवारों को टूटने से बचा रहे हैं और जो महिलाएं सच में घरेलू हिंसा की शिकार हैं उनके लिए आप उचित कदम उठाते हुए अपना निर्णय सुनाती हैं और लोगों को न्याय दिलाती हैं इस प्रकार चर्चा करते हुए मीना आदिल मस्तूरी विधानसभा कांग्रेस नेत्री ने महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमई नायक जी को आभार व्यक्त किया

Back to top button
error: Content is protected !!