बिलासपुर

जांजगीर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी का विशाल सभा भरोसे का सम्मेलन एक सफल चुनावी रणनीति का हिस्सा

Mohammad Nazir Husain chif editor
khabar 36 ghar news in bilaspur

जांजगीर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी का विशाल सभा भरोसे का सम्मेलन एक सफल चुनावी रणनीति का हिस्सा
*************************
शामिल हुए साथियों सहीत डाक्टर प्रेमचंद जायसी



मंच पर मस्तुरी से एकमात्र डाक्टर जायसी का शीर्ष नेताओं से बातचीत को लेकर चर्चा गरम

———————————————–
मस्तुरी (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) 14 2023 : भरोसे का सम्मेलन कांग्रेस का जांजगीर जिले में असर करता हुआ दिख रहा है।अनुसूचित जाति से माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने का लाभ छत्तीसगढ़ में मिलने की पूरी संभावना चर्चा में है।*
इसी तरह से प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी भी इसी वर्ग से कुमारी शैलजा जी को बनाया गया है। जांजगीर लोकसभा अ. जा. के लिए सुरक्षित है। दोनो शीर्ष नेता का इस क्षेत्र में आगमन को लेकर विरोध दल हिल गया है।

जांजगीर-खोखरा मे भरोसे का सम्मेलन का असर बसपा प्रभावित पामगढ़ , जैजेपुर, अकलतरा, बिलाईगढ़, सारंगढ़, मस्तुरी,सहित आसपास के सभी विधान सभा में जरूर पड़ेगा। इस आयोजन को कांग्रेस पार्टी का सफल रणनीति के रूप में माना जा रहा है।

सम्मेलन में प्रदेश के सभी मंत्री विधायक व कांग्रेस के पदाधिकारीगण तो उपस्थित थे ही साथ में आसपास के कार्यकर्तागण बहुतायतों की संख्या में शामिल हुए। जिसमें मस्तुरी विधान सभा भी अछूता नही रहा। जहां से प्रदेश,जिला व ब्लाक के पदाधिकारीगण के अलावा निगम आयोग के जवाबदार लोग भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

जांजगीर लोकसभा से 2014 में प्रत्याशी रह चूके डाक्टर प्रेमचंद जायसी इन दिनों मस्तुरी विधान सभा में जहां उनका गृह ग्राम है काफी सक्रिय है, और परिवार की सक्रियता भी शुरू से सहकारिता एवं पंचायत के अलावा राष्ट्रीय चुनाव में रहा है । मस्तुरी से वह विधान सभा का चुनाव का तैयारी में पिछले समय से बड़े सक्रियता के साथ लगे हुए हैं। नये चेहरा होने के कारण लोगों का समर्थन उन्हे मिल रहा है। इसी तार से यदि जोड़कर देखा जाए तो जांजगीर सम्मेलन में मंच पर डाक्टर जायसी का भूमिका को अगर देखी जाए तो वहां उन्हे प्रदेश संगठन में पदाधिकारी होने का लाभ जरूर मिला है। मस्तुरी से एक मात्र वह सम्मान जनक कुर्सी पर देखे गए और शीर्ष नेताओं से उनकी लगातार बातचीत को भी अच्छा संकेत माना जा रहा है।
मगर देखने वाली बात यह है कि यह राजनीति है…..जो दिखता है वह होता नही और जो होता है वह दिखता नही …?? ऊंट किस करवट बैठेगा वह तो आने वाला समय बतायेगा।

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341

Back to top button
error: Content is protected !!