बिलासपुर

हाईवा ड्राइवर से लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)

जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट ख़बर 36 गढ़ 16 अप्रैल 2023

बिलासपुर-पचपेड़ी थाना अंतरगत हाईवे चालक से ₹10000 की लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिराफ्तार किया है 14 अप्रैल की रात बलौदा बाजार से हाईवा क्रमांक CG22X0152 मे रेत भरकर ड्राइवर उमेश यादव पिता शत्रुहन यादव निवासी खमरिया थाना भाटापारा जिला बलौदा बाजार पचपेडी आया था तो रेत खाली करने के बाद वापस लौट रहा था तभी चिस्दा के पास अलग-अलग मोटरसाइकिल एक्टिवा क्रमांक CG22W5433 से आए युवाओं ने ड्राइवर को रोका और उसके जेब में रखे 10000 नागद लूट कर फरार हो गए ड्राइवर ने अपनी सुजबुज का परिचय देते हुए गाड़ी का नंबर नोट कर लिया एवम घटना की जानकरी अपने मालिक अनुपम वर्मा को दी रात गाड़ी में गुजIर कर सुबह थाना पछपेड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके आधार पर आरोपी पकड़े गए अरोपियों मे सागर वर्मा आदित्य केवट और राजू केवट शमिल है जो कि चिल्हटी पचपेडी के रहने वाले हैं पचपेडी पुलिस ने पकड़े गए 3 अरोपियों के खिलाफ कारवाई की है

Back to top button
error: Content is protected !!